Advertisement

ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में चालक और सह चालक गंभीर रूप से जख्मी

ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में चालक और सह चालक गंभीर रूप से जख्मी
Share

बक्सर | आरा बक्सर फोरलेन पर नावाडेरा के भोजपुर ढाबा के समीप ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी एक ट्रेलर के सह चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या बीआर 24 जीडी 7497 नासरीगंज से बालू लेकर आजमगढ़ की तरफ जा रहा था तभी गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे ट्रेलर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अपने आगे खड़े ट्रक संख्या यूपी 50 बीटी 8447 बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में ट्रक का चालक आजमगढ़ निवासी रामउग्रह यादव मामूली रूप से जख्मी हो गया, वहीं सह चालक राम कृष्ण यादव को गंभीर चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें: नगर के पुराना भोजपुर में किसान व नागरिको की समस्याओं से रूबरू हुए MP सुधार सिंह

डॉक्टरों के मुताबिक सह चालक को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी सह चालक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां से उसे आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर जिस ट्रक से टकराई है वह वाहन भी बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि उसके ड्राइवर और सह चालक बाल बाल बच गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लिखित आवेदन मिलने के उपरांत जांच कर न्यायोचित कारवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *