Advertisement

JDU नेता रामबिहार सिंह के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक, रवि उज्जवल को समर्थन

JDU नेता रामबिहार सिंह के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक
Share

न्यूज़ 11 बिहार। बक्सर

डुमरांव विधानसभा अंतर्गत भदार पंचायत में आज दिनांक 13 जून को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जदयू के वरिष्ठ नेता रामबिहार सिंह के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी एवं जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

रामबिहार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रवि उज्जवल लगातार जमीन पर जनता के बीच काम कर रहे हैं और सभी वर्गों, विशेषकर पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज में उनकी मजबूत पकड़ है। उन्होंने कहा कि मेरे लंबे राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि यदि जदयू 2025 के विधानसभा चुनाव में रवि उज्जवल को उम्मीदवार बनाती है, तो डुमरांव सीट पार्टी निश्चित तौर पर जीत सकती है। रवि उज्जवल को न केवल उनके समाज का व्यापक समर्थन प्राप्त है, बल्कि वे अन्य सभी वर्गों में भी लोकप्रिय हैं।

इस अवसर पर रवि उज्जवल ने कहा कि वे पूरी तरह से 2025 के डुमरांव विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वे जनता की समस्याओं को नजदीक से समझ रहे हैं और उनके समाधान के लिए उन्होंने लिखित एग्रीमेंट भी किया है। यह एक नई तरह की पहल है जिससे जनता और नेता के बीच पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

रवि उज्जवल ने यह भी घोषणा की कि जुलाई माह में डुमरांव में पिछड़ा-अतिपिछड़ा महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोगों से संवाद कर चुनावी रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा। इस महापंचायत में डुमरांव की सामाजिक और राजनीतिक दिशा पर भी विमर्श होगा। रामबिहार सिंह को धन्यवाद देते हुए रवि उज्जवल ने कहा, आपके समर्थन से मेरा हौसला और बढ़ गया है।

आपके अनुभव और मार्गदर्शन से हम सभी को प्रेरणा मिल रही है। बैठक में नावानगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा भी कोर टीम के साथ उपस्थित थे। इस बैठक को डुमरांव विधानसभा में जदयू की आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Fox Nut: मखाना खाने से होते हैं अद्भुत फायदे

2 comments
80jilinet

80jilinet is where I go to chill and play. The site’s cool, and I’ve been lucky a couple of times. Giving it a thumbs up! Go check: 80jilinet

365betcassino

Alright folks, let me tell ya, 365betcassino ain’t messing around. They’ve got the games, they’ve got the vibes, and honestly, I’ve had some pretty sweet wins here. Give it a whirl, you might just surprise yourself! Check ’em out over at 365betcassino.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *