Advertisement

डुमरांव नप मे बोर्ड की बैठक; अलाव, सड़क, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट से लेकर होल्डिंग टैक्स तक पर हुई लंबी चर्चा

Share

नप के लेखापाल पर स्पष्टीकरण,विभागीय लेखापल रखने का उठा आवाज

न्यूज 11 बिहार | बक्सर (डुमरांव)
नगर परिषद डुमरांव में शुक्रवार को कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन ईओ राहुलधर दुबे ने किया, जबकि स्थानीय विधायक राहुल सिंह भी पूरी अवधि मौजूद रहे। बैठक में पांच प्रमुख एजेंडों पर चर्चा हुई, जिनमें पूर्व बैठक की संपूर्णता, योजनाओं के चयन एवं प्रशासकीय स्वीकृति, पूर्व के कार्यों के भुगतान, नगर की नियमित समस्याएँ तथा अन्य विषय शामिल थे। बैठक की शुरुआत में ही वार्ड संख्या 8 के पार्षद शमूला कुरैशी ने मुद्दा उठाया कि उनके वार्ड में बिना पार्षद की सहमति सड़क निर्माण करा दिया गया। इस पर कार्यकारी सभापति ने स्पष्ट किया कि किसी भी भुगतान के लिए पार्षद की सहमति अनिवार्य है। ईओ ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य हो चुका है, उनकी भौतिक स्थिति का निरीक्षण कनिष्ठ अभियंता द्वारा किया जाएगा। साथ ही दो वार्डों को जोड़ने वाली सड़क के लिए दोनों पार्षदों की सहमति आवश्यक मानी जाएगी।

पूर्व ईओ मनीष कुमार के कार्यकाल में पार्षदों ने जबरन कार्य कराए जाने और जानकारी नहीं देने का आरोप भी लगाया। कई पार्षदों ने कहा कि उस अवधि में योजनाओं का क्रियान्वयन बिना सलाह के हुआ, जिसके लिए जांच होनी चाहिए। सर्दी को देखते हुए अलाव एवं कंबल वितरण का मुद्दा भी उठा। पार्षदों ने कहा कि नगर का विस्तार हो चुका है, लेकिन अलाव की व्यवस्था अभी भी केवल 14 स्थानों तक सीमित है। इसे बढ़ाने की मांग की गई। ईओ ने निर्देश दिया कि सभी पार्षद अपने-अपने प्रस्ताव लिखित रूप में दें।

ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विधायक राहुल सिंह ने सुझाव दिया। कार्यकारी सभापति ने इसे प्राथमिकता में शामिल करने का निर्देश दिया और ईओ ने तकनीकी सहायक को स्थल निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।शहरी क्षेत्र में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट और डेकोरेटेड लाइट को लेकर भी नाराजगी जताई गई। कई पार्षदों ने कहा कि एजेंसी की लापरवाही के कारण लाइटें महीनों से खराब हैं। ईओ ने तत्क्षण नोटिस जारी कर दोषी एजेंसी को सुधार का निर्देश दिया।

स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर परिषद के वाहनों का रूट चार्ट तय करने का निर्देश दिया गया। वार्ड संख्या 23 के पार्षद धीरेंद्र निराला ने डंपिंग यार्ड की मांग दोहराई। ईओ ने बताया कि विभाग ने लीज पर जमीन लेने का प्रावधान दिया है और इसके लिए 5 एकड़ भूखंड की आवश्यकता होगी। पूरी प्रक्रिया जिला स्तरीय टीम की निगरानी में होगी। सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर भी चिंता जताई गई। ईओ ने उन्हें तुरंत चालू कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान नगर परिषद के लेखपाल उत्तम कुमार की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया। पार्षदों ने उनकी कार्यशैली को “दागी” बताते हुए उन्हें हटाने और विभागीय लेखपाल नियुक्त करने की मांग की। इसी तरह नगर परिषद के बिजली मिस्त्री पर भी कई सवाल उठे। होल्डिंग टैक्स वसूली करने वाली कंपनी को लेकर भी असंतोष जताया गया। बताया गया कि कंपनी वसूले गए टैक्स का 9% कमीशन ले रही है, जबकि नियम अनुसार केवल 4% ही देय है। टेंडर प्रक्रिया में लापरवाही के आरोप पर बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनर्विचार की मांग की।

बैठक मे नगर प्रबंधक स्तुति सिन्हा,प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह,वार्ड पार्षद अनु कुमारी,निर्मला देवी,सुभद्रा देवी,आनंद कुमार,श्याम जी शर्मा सहित अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *