दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में बक्सर के डुमरी पंचायत के मुखिया व पत्नी होंगी विशेष अतिथि
पंचायती राज योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से मिली पहचान,महिला सशक्तिकरण और विकास कार्यों को लेकर महिला हितैषी पंचायत के रूप में हुआ है चयन
न्यूज 11 बिहार | डुमरांव
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के लिए यह गौरव का क्षण है। आगामी 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुँवर एवं उनकी पत्नी शोभा देवी को विशेष अतिथि के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक, बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था, पंचायती राज विभाग द्वारा आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बताते चले कि वर्ष 2025-26 के लिए डुमरी पंचायत को महिला हितैषी पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। पंचायत में महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलंबन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है। मुखिया प्रेम सागर कुँवर के नेतृत्व में पंचायत में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा गया, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिला। डुमरी पंचायत में महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, नल-जल योजना का सफल क्रियान्वयन, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही पंचायत में पारदर्शिता, जनसुनवाई और सहभागिता को बढ़ावा दिया गया, जिससे ग्रामीणों का विश्वास पंचायत प्रशासन पर और मजबूत हुआ।
मुखिया प्रेम सागर कुँवर ने इस सम्मान के लिए बिहार सरकार, पंचायती राज विभाग एवं पंचायत संसाधन संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरी डुमरी पंचायत की जनता, पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों का है, जिन्होंने मिलकर विकास कार्यों को सफल बनाया। उनकी पत्नी शोभा देवी ने भी इसे महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होना न केवल डुमरी पंचायत, बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए गर्व की बात है। यदि पंचायत स्तर पर ईमानदारी, समर्पण और जनहित के साथ कार्य किया जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलती है। ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर मुखिया दंपती को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
दिल्ली जाएंगे डुमरी मुखिया ……















Leave a Reply