आपसी रंजिश से शुरू हुआ मामला अब शासन के रडार पर,एडीजी नैयर हसनैन खां करेंगे देखरेख बक्सर पहुंच टीम ने किया जांच शुरू
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बक्सर जिले के अहियापुर गांव में हुई निर्मम हत्या की घटना अब सिर्फ आपसी रंजिश तक सीमित नहीं रह गई है। इस हत्याकांड के बाद जिस तरह से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हुए और शासन पर सीधा सवाल उठाया गया, उसने प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर ला दिया है। अब इस मामले की जांच केवल हत्या तक सीमित न रहकर, सरकारी जमीनों पर कब्जा और सार्वजनिक संपत्तियों के अतिक्रमण तक पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार, इस सिलसिले में आर्थिक अपराध इकाई तक शिकायत पहुंची है। इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच दल का गठन किया गया है। राजधानी पटना से यह विशेष टीम मंगलवार को बक्सर पहुंची। जांच दल का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार कर रहे हैं, जो अपने सख्त तेवरों के लिए जाने जाते हैं।
प्रशासनिक हलकों में इस जांच को लेकर गंभीरता स्पष्ट नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार इस मामले में दोषियों को हर पहलू से घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। हत्या के पीछे की साजिश, जमीन कब्जा, अतिक्रमण और राजनीतिक संरक्षण की परतें अब एक-एक कर खुल सकती हैं।
बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने पूछे जाने पर संक्षेप में कहा कि टीम आई है और उसने अपना काम शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने जांच की विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया।
इस हत्याकांड की आंच सीधे राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुकी है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तीन दिन में सात हत्याओं की बात कहकर सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। पटना में पोस्टर वार छिड़ गया, जिसमें कुछ ने आरोपियों को राजद से जोड़ा, तो कुछ ने जदयू से संबंध बताया। इन सब घटनाक्रमों के बीच सरकार अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष और कड़ाई से जांच कराना चाहती है, ताकि ना सिर्फ दोषियों को कड़ा दंड मिले, बल्कि अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश भी जाए कि शासन की पकड़ से कोई बाहर नहीं है। अहियापुर कांड अब बक्सर जिले के लिए कानून-व्यवस्था की साख का बड़ा इम्तिहान बन गया है।














pk98game
Pk98game, yaar! A simple and entertaining option for some chill gaming time. Try it for something new and simple. pk98game.