Advertisement

रजड़िहा के आहार किस्म भूमि पर अतिक्रमण, कई ने बना दिया पक्का का मकान

रजड़िहा के आहार किस्म भूमि पर अतिक्रमण
Share

-कुछ लोगो ने इंद्रा आवास का भी कर दिया निर्माण, अतिक्रमण के कारण रजड़िहा में जलजमाव व आवागमन बाधित


न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर)
डुमरांव अंचल क्षेत्र के कसिया पंचायत का रजड़िहा गांव जलजमाव की समस्या से काफी दिनों से जूझ रहा है। गलियों में नाली का गंदा पानी लगा रहता है। यही नहीं जलजमवा के कारण इस गांव के करीब तीन एकड़ की भूमि परती रह जाती है।

जबकि इस गांव के बगल से आहार भी निकला है। जिसपर इस गांव के ही लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर उसपर मकान का निर्माण कर दिया गया है। जिसके कारण पानी निकासी बंद हो गया है। यही नहीं इस अतिक्रमण के कारण आवागमन भी बाधित है।

जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगो ने निजाद के लिए स्थानीय स्तर से कई बार प्रयास किए। लेकिन स्थानीय अधिकारी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद स्थानीय निवासी नर्देश्वर तिवारी ने इस अतिक्रमण के मामले को माननीय न्यायालय के समक्ष लेकर गए।

यह भी पढ़ें: अंचल राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से विकास के साथ राजस्व का कार्य बाधित

जिसमें डीएम बक्सर के साथ अंचलाधिकारी डुमरांव व अन्य को पार्टी भी बनाए है। न्यायालय के समक्ष उक्त बिंदु पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने आहार किस्म भूमि से अतिक्रमण वाद संख्या 39/2022-23 का निपटारा करने के लिए सीओ डुमरांव को आदेश दिए थे।

जारी आदेश के आलोक में सीओ डुमरांव शमन प्रकाश के द्वारा 25 फरवरी 2025 को 44 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिश जारी कर उक्त भूमि को खाली करने के लिए 48 घँटा का समय भी मुकद्दर किया गया था। लेकिन अब तक उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा है। वही जल जमाव से लोग आज भी परेशान हैं। यही नहीं आहार किस्म भूमि पर कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा इंद्रा आवास का निर्माण कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *