न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
वासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में रविवार की सुबह 3 बजे हुए संतोष महतो हत्याकांड को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमीरपुर गांव निवासी संतोष महतो की हत्या रहस्यमय परिस्थितियों में कर दी गई थी। मृतक की पत्नी सबिता देवी ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझने में समय लग सकता है। वहीं, ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस की जांच में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व न्याय मिले। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।














789gplataforma
Spent a bit on 789gplataforma the other day, and it was a good experience overall. Worth a look if you are searching for something new! Go check it out here: 789gplataforma