Advertisement

सुविधा: डुमरांव के मुंगाव पंचायत के सरकार भवन में खुला डाकघर मिलेगा सभी सेवा

मुंगाव पंचायत के सरकार भवन में खुला डाकघर
Share

-ग्रामीणों को राशि जमा निकासी के साथ 5 वर्ष तक के बच्चो का बनेगा आधार कार्ड

न्यूज़ 11 बिहार (डुमरांव) डुमरांव प्रखंड के पहली पंचायत मुंगाव जहां पंचायत सरकार भवन में डाक सेवा को शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को पंचायत मुखिया इंदल सिंह के द्वारा डाक सेवा का विधिवत उद्घाटन किया गया। बताते चले की पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी पंचायत के सरकारी भवन में डाक सेवा को शुरू करने के लिए आदेश दिया गया था।

जिसके आलोक में पहल शुरू हो गया है। इसको लेकर डाक विभाग की ओर से पंचायत को किराया के रूप में प्रति माह 500 रुपए दिए जाएंगे। पंचायत सरकार भवन में डाक घर खोले जाने को लेकर ग्राम पंचायत व डाक विभाग के बीच एकरारनामा किया गया है।

पंचायत मुखिया ने बताया की सरकार भवन में खोले जाने वाले डाक घर में डाक सुविधा के अलावा बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगा। बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, आरडी टीडी आदि की सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान की जाएगी। डाक के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड, पैन कार्ड, फसल बीमा योजना, नया विद्युत कनेक्शन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजपुर विधायक के वादाखिलाफी को लेकर नौ मार्च को मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन

पंचायत सरकार भवन में डाकघर खोले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आम जनों को डाक सुविधा के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा एवं अन्य सीएससी सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध होगी। बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय ने कहा की इस मामले में पंचायती राज विभाग के निदेशक की ओर से आदेश दिया गया।

जिसके आलोक मे चिन्हित पंचायत सरकार भवनों में डाक घर खोले जाने को लेकर निर्देश दिया गया है। मुंगाव पंचायत में डाक घर खोले जाने से संबंधित पंचायत के लोगों के बीच प्रसन्नता व्याप्त है। इस दौरान ग्रामीण के साथ डाक सेवा देने वाले कर्मी अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *