डुमरांव (बक्सर)। जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की है कि 17 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक पूर्व निर्धारित ‘जनता एग्रीमेंट पदयात्रा’ का अंतिम चरण डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वे वार्डों में पहुंचकर आम लोगों की समस्याएं जानेंगे और उन्हें स्टांप पेपर पर लिखित एग्रीमेंट के रूप में दर्ज करेंगे। रवि उज्जवल ने बताया कि इससे पहले डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में ‘जनता एग्रीमेंट पदयात्रा’ पूरी हो चुकी है। इस अभियान के दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। प्रत्येक पंचायत में जनता की मांगों और समस्याओं को स्टांप पेपर पर लिखकर लिखित एग्रीमेंट तैयार किया गया, जिसमें समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई। उन्होंने कहा कि अब इस यात्रा का अंतिम चरण नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में होगा। “हम हर वार्ड में जाकर लोगों से सीधे मिलेंगे, उनकी बात सुनेंगे और उनकी समस्याओं को लिखित एग्रीमेंट के रूप में स्टांप पेपर पर दर्ज करेंगे, ताकि भविष्य में इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें,” उन्होंने कहा।
रवि उज्जवल ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता एग्रीमेंट पदयात्रा का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं, बल्कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने का एक वचन देना है। उनका मानना है कि जनता के साथ लिखित एग्रीमेंट करना पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक ठोस कदम है।उन्होंने आगे कहा कि पदयात्रा के दौरान वार्डों में सड़क, नाली, जलनिकासी, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी समस्याओं पर फोकस किया जाएगा। हर समस्या को न केवल दर्ज किया जाएगा, बल्कि उसके समाधान के लिए एक समयसीमा भी तय करने का प्रयास किया जाएगा। रवि उज्जवल ने डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पदयात्रा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा करें। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से जनता की आवाज को एक मजबूत मंच मिलेगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी। नगर क्षेत्र में इस पदयात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता का माहौल है और इसे राजनीति में जवाबदेही की एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Leave a Reply