न्यूज़ 11 बिहार \ बक्सर
शहर के सिंडिकेट मोड़ के पास टेंपो में महिला से गहनों की चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 24 मई की है।
घटना के अनुसार, सिमरी प्रखंड के बडका राजपुर गांव की रहने वाली रोमा देवी बलिया जिले में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थीं। वे जैसे ही टेंपो से सिंडिकेट मोड़ के पास पहुंचीं, तभी उनके पहने हुए गहने चोरी हो गए। घटना के बाद उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के माध्यम से इस चोरी में शामिल गिरोह तक पहुंच बनाई। पुलिस ने मुखिया राजभर, नीरेंद्र राय और गंगा सागर केवट नामक तीन आरोपियों को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में तीनों ने गहनों की चोरी की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ गहनों को डुमरांव से बरामद किया गया। इसके अलावा गहनों को बेचकर जो नकदी प्राप्त की गई थी, उसमें से 9,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े गहना खरीदने वाले रिसीवर और अन्य फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह चलती गाड़ियों में चोरी करने में माहिर था और पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रहा है।
इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के अपराधों पर अब अंकुश लगेगा। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।













bn55com
Heard about bn55com from a friend, checking it out now. Hope it’s as good as they say! Definitely clicking this bn55com link to see what all the fuss is about.