BUXAR: नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूलों नवम वर्ग में पढने वाले बच्चों के बीच शुकवार को विकास फैमिली क्लब व एक्टीव टीचर्स एंड स्टूडेंस आफ बिहार के बैनर तले Talent Search Exam आयोजित हुआ। नप क्षेत्र में प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू सीपीएसएस उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर कदीम व जदीद, सभी विद्यालयों में 100 बच्चों ने परीक्षा दिया। जिला कोर्डिनेटर उषा मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक हाई स्कूलों से 100 बच्चों को परीक्षा में शामिल कराया गया। इसमें टाप टेन होने वाले छात्र-छात्राओं को एक बार फिर परीक्षा में बैठना है।
जिसमें टाप टेन में शामिल सहित 15 को सत्वांना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानाध्यापक मो. अश्फाक, सचिंद्र तिवारी, मो फिरोज खान, श्वेतांश कुमार ने बताया कि ऐसे टैलेंट परीक्षा होने से बच्चों में परीक्षा देने में होने वाले भय खत्म होगें। परीक्षा के दौरान विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका संदीप कुमार, अमरीश कुमार, विजेंद्र कुमार, नसीम अंसारी, कल्पना श्रीवास्तव, सुनीलकुमार, रवि रंजन, राजन, धनजी चौधरी, रितेश कुमार चौधरी, शिल्पी तिवारी, स्वर्णा आर्या की सराहनीय भूमिका रहीं।
Leave a Reply