Advertisement

सुप्रसिद्ध ब्रह्मपुर मेला में घोड़ा की धूम, मिल्खा से लेकर Rocket तक दिखा रहे जलवा

सुप्रसिद्ध ब्रह्मपुर मेला में घोड़ा की धूम
Share

-सिंधी नश्ल से लेकर सिंह राशि तक के घोड़ा मेला में बने है आकर्षण के केंद्र


न्यूज़ 11 बिहार (ब्रह्मपुर) ब्रह्मपुर के सुप्रसिद्ध फाल्गुनी मेला अपने चरम पर है। मेले में घोड़ा प्रेमियों को भारी भीड़ जुट रही है। यह मेला खासकर घोड़ा की रेस खरीद – फरोख्त और प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। देशभर से घोड़ा पालक, घुड़सवार, व्यापारी और शौकीन लोग यहाँ पहुंच रहे है। जहां पहुंचने वाले तीन घोड़ों की चर्चा मेले में काफी है। जिसकी कीमत भी लाखों में लग रही है। घोड़ा के मालिक केवल प्रदर्शन के लिए ही आए है। बेचना भी नहीं चाह रहे है।

मेले में पहुंचा रॉकेट काजू बेदाम पिस्ता का खाता है हलुआ

ब्रह्मपुर मेले पहुंचा रॉकेट नामक घोड़ा की चर्चा काफी है। कहा जाता है की जब रेस में दौड़ता है तो अपने दौड़ने की चाल से घोड़ा प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर देता है।भोजपुर जिले के झाउआ निवासी हरेराम मुखिया रॉकेट घोड़ा के मालिक है।

जिनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की यह सिंधी नस्ल का घोड़ा उनके पास पांच साल है। जो अभी तक 106 विजेता पुरस्कार अपने नाम कर चुका है। दवा भी किया जा रहा है कि इस बार भी यही विजयी होगा।

  • सिंह राशि का पहुंचा घोड़ा,आकर्षक का बना केंद्र

वही बक्सर जिला के अमसारी गांव के मुखिया पिंटू सिंह का घोड़ा मिल्खा भी काफी चर्चा में रहा है। जानकारी देते मुखिया ने बताया कि मिल्खा दो भहुआ वाला घोड़ा है। जो छह रेस में विजयी हुआ है।

सिंघ नश्ल का यह घोड़ा मेला में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मुखिया ने कहा कि उस घोड़ा को केवल दौड़ में भाग लेने के लिए लाए है। इस बार दौड़ में काफी टक्कर भी देगा।

यह भी पढ़ें: ब्रह्मपुर मेला में पहुंचा खैनी खाने वाला भेड़ा, लड़ाई से पहले खैनी खाकर बनाता है मिजाज


-पिछली बार का विजेता कल्लू राजा भी रेस के लिए पहुंचा
ब्रम्हपुर मेला 2024 का विजेता रहा कल्लू राज इस बार फिर रेस में भाग लेने के लिए पहुंचा चुका है।कल्लू राजा भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी कृष्णा पाण्डेय का घोड़ा है।

जिसको लेकर पहुंचे उनके भाई सतेंद्र पाण्डेय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की काठियावाड़ी नश्ल का यह घोड़ा है। यह घास भूसा के साथ जो आदमी भोजन में करता है वह सब इसको देना पड़ता है।उन्होंने बताया की जब से यह ब्रह्मपुर रेस में जीता है। इसको खरीदने वालो की भीड़ लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *