न्यूज 11 बिहार | बक्सर (ब्रह्मपुर)
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ चुका है। रविवार को उन्होंने सिमरी प्रखंड के खैरा पट्टी, बकुलहा पट्टी, रामोपट्टी और बिंदटोली समेत कई इलाकों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं ब्रह्मपुर के निमेज गांव में भी जनता ने हुलास पांडेय का जोरदार स्वागत किया। गांव की गलियों में नीतीश कुमार जिंदाबाद और एनडीए सरकार बनाइए, विकास कराइए के नारों से माहौल गूंज उठा। जनता से मिले अपार समर्थन को लेकर हुलास पांडेय ने कहा कि यह जनता का प्यार ही है जो उन्हें नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने बिंदटोली में एक सभा का आयोजन कराया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़ी प्रगति की है। सभा को संबोधित करते हुए हुलास पांडेय ने नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष बताया और कहा कि एनडीए सरकार ही राज्य के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं की नीतियों का भी जिक्र किया और कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने वादा किया कि एनडीए की सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में शिक्षा, मेडिकल सुविधाएं और रोजगार के अवसरों को और मजबूत किया जाएगा ताकि बिहार आत्मनिर्भर बन सके।














123winvin
Yo, I’ve been messin’ around on 123winvin. It’s alright. Nothing to write home about, but not bad either. Perfect for killin’ some time. Give it a try if you’re looking for something new.