Advertisement

सहूलियत : सदर अस्पताल में शुरू होगी ICU की व्यवस्था क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा लाभ

Convenience: ICU system will start in Sadar Hospital, patients of the area will get benefits.
Share

सदर अस्पताल: अल्टीमेटम के बाद आनन फानन में विभाग ने व्यवस्था कर सेवा को किया शुरू

बक्सर | सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसको लेकर सिविल सर्जन ने बीती रात 9 बजे चिट्ठी जारी की है। पत्रांक संख्या 621 दिनांक 12 फरवरी 2025 के निर्देशानुसार डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक (मूर्छक) डॉ अजित कुमार सिंह को बक्सर के आईसीयू में कार्य करने के लिए अगले आदेश तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। डॉ अजित कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है कि आज से सदर अस्पताल में अपनी सेवा देना शुरू करें। इसके साथ ही सदर अस्पताल के डीएस को भी निर्देश दिया गया है कि बक्सर सदर अस्पताल में स्थापित आईसीयू में उपलब्ध उपकरणों के अनुसार आवश्यकतानुसार अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आज से आईसीयू का संचालन शुरू कर दे।

-जारी हुआ निर्देश

बता दे कि इसको लेकर डुमरांव के समाजसेवी हरेकृष्ण सिंह यादव लंबे समय से प्रयासरत थे। हरेकृष्ण ने इसको लेकर अपने गांव पर धरना प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने बताया था कि सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था को शुरू करने के लिए जरूरी उपकरण आ चुके हैं और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थान का भी चयन कर लिया गया है। बावजूद इसके जिला स्वास्थ्य समिति की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष भी प्रर्दशन करने का अल्टीमेटम दिया था। वहीं अब आनन फानन में एनेस्थीसिया चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करते हुए सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है।

-मिलेगा क्षेत्र के लोगों को लाभ

सीएस डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि सदर अस्पताल में आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) की व्यवस्था शुरू होने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब तक जिले के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लिए बड़े शहरों या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आईसीयू सुविधा के तहत अत्याधुनिक जीवनरक्षक उपकरण, वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और अनुभवी डॉक्टरों की टीम उपलब्ध होगी। इससे हृदय रोग, सांस संबंधी परेशानी, दुर्घटनाओं में घायल मरीजों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को त्वरित और बेहतर इलाज मिल सकेगा।

-कहते हैं सीएस

सदर अस्पताल में आज से आईसीयू की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसको लेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के मूर्छक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है। इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा।

डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती, सीएस, बक्सर

सम्बंधित ख़बरें- भ्रूण जांच से घट रही बेटियों की संख्या जिले में 100 Ultrasound Centers हैं अवैध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *