Advertisement

बक्सर की पावन भूमि पर सीएम योगी आदित्यनाथ का गरजता भाषण कहा ; बिहार में अब उजाले की सरकार है, अंधेरे की नहीं

Share

बक्सर की धरती आतंक के समाधान की प्रतीक, बिहार में अब उजाले की सरकार — योगी आदित्यनाथ

न्यूज 11 बिहार | बक्सर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बक्सर के आईटीआई खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल गरमा दिया। उन्होंने कहा कि बक्सर की यह पवित्र भूमि केवल इतिहास नहीं, बल्कि आतंकवाद और उग्रवाद के समाधान की प्रतीक है। अपने लगभग 25 मिनट के भाषण में योगी ने श्रीराम, महर्षि विश्वामित्र और बक्सर की सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा यह वही भूमि है, जहां त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र ने यज्ञ की रक्षा के लिए अयोध्या से बालक राम को लाया था। यहां श्रीराम ने ताड़का, मारीच और सुबाहु जैसे राक्षसों का संहार कर आतंक को समाप्त किया था। जैसे तब इस धरती ने आतंक खत्म किया था, वैसे ही आज यह भारत के उग्रवाद और आतंकवाद के समाधान की प्रतीक है।

सभा की शुरुआत में योगी ने बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को नमन करते हुए कहा, जिस भूमि को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है, वही श्रीराम की शिक्षा-स्थली रही है। यही वह भूमि है, जहां महर्षि विश्वामित्र ने त्रिकालदर्शी संकल्प लिया था। उन्होंने बिहार को ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की भूमि बताते हुए कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, नालंदा विश्वविद्यालय का उदय हुआ और महावीर जैन, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का चुनाव बिहार की पहचान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का चुनाव है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार के युवाओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश में हैं, लेकिन बिहार का नौजवान अब जाग चुका है। योगी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं।

2005 से पहले बिहार पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन एनडीए ने इसे गौरव और विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने बक्सर लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभाओं  बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर के एनडीए प्रत्याशियों आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय को विजयी बनाने की अपील की। राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए योगी बोले, राजद के शासनकाल में जब डकैती डालनी होती थी तो लालटेन बुझा दी जाती थी। उस दौर में गरीबों का ही नहीं, पशुओं का चारा तक खा लिया जाता था। लेकिन आज बिहार में उजाले की सरकार है, अंधेरे की नहीं। उन्होंने आगे कहा, राजद राम के रथ को बिहार में रोकती है, जबकि यूपी में इसके साथी सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी।

ये वही लोग हैं जो कहते थे कि ‘राम मंदिर कभी नहीं बन सकता। लेकिन आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है और पूरा भारत ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज रहा है। योगी ने अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए कहा, मैं 30 साल पहले बक्सरनाथ बाबा मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में आया था, तब बिहार में अराजकता, अपहरण और भ्रष्टाचार चरम पर था। लेकिन अब बिहार बदल चुका है। मोदी और नीतीश की जोड़ी ने इसे नई दिशा दी है,विकास, सुरक्षा और विश्वास की राह पर। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार ही बिहार को उसके गौरवशाली अतीत से जोड़कर विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। उन्होंने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभा का समापन किया और जनता से एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *