-बैठक के दौरान स्ट्रीट लाईट,होल्डिंग टैक्स सहित विकास के कई मुद्दों पर चर्चा
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
डुमरांव नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन ईओ मनीष कुमार ने किया। नगर परिषद क्षेत्र के विकास एवं जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई, जिसमें जल संकट, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स, सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य मुद्दे प्रमुख रहे। बैठक की शुरुआत में पार्षदों ने इस भीषण गर्मी में वार्डों में हो रही पेयजल की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। इस पर ईओ मनीष कुमार ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 5 चापाकल और 2 समरसेबल मोटर लगाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर होगी।
-बैठक में होल्डिंग टैक्स व स्ट्रीट लाईट को लेकर पार्षद ने उठाया आवाज,मुख्यपार्षद व उप मुख्यपार्षद ने किया स्पष्ट
वार्ड पार्षद श्याम शर्मा ने स्ट्रीट लाइट और होल्डिंग टैक्स को लेकर सवाल उठाए। मुख्य पार्षद ने स्पष्ट किया कि सभी 35 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु प्रस्ताव संख्या 5 और 6 पूर्व की बैठक में पारित किया गया था। इसी के तहत 23 मई 2025 को कार्यपालक अभियंता नगर विकास विभाग को तकनीकी स्वीकृति हेतु पत्र भेजा गया है। कार्य टेंडर के माध्यम से संपन्न होगा, एवं मेंटेनेंस की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी को दी जाएगी।
-होल्डिंग टैक्स को उप मुख्य पार्षद ने किया स्पष्ट

होल्डिंग टैक्स को लेकर उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने विस्तारित क्षेत्र के निवासियों की समस्याएं रखते हुए बताया कि वर्ष 2022 में 12 गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया गया था। विभागीय निर्देशानुसार कर निर्धारण किया गया, किंतु बोर्ड भंग रहने के कारण प्रशासक काल में वसूली आरंभ हुई, जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त हुआ। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब होल्डिंग टैक्स की वसूली वित्तीय वर्ष 2023-24 से ही होगी, न कि पूर्व वर्षों से। प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जाएगा।
-विभागीय कार्य का मुख्यपार्षद द्वारा किया गया समीक्षा कहा; अनियमितता पर जेई व मेठ पर होगा कार्यवाई
मुख्य पार्षद ने विभागीय सड़क व नाली निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जांच टीम गठित कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जहां भी अनियमितता पाई जाएगी, वहां संबंधित जेई व मेठ पर तीन वर्षों तक मरम्मत की जिम्मेदारी के साथ नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
-वार्डो में जल की समस्या व नाली के प्रस्ताव को भी रखा गया
बैठक में वार्ड पार्षदों ने विभिन्न विकास प्रस्ताव भी रखे। पार्षद धीरेंद्र निराला ने वार्ड में पानी की गंभीर समस्या को उठाया, जबकि पार्षद अमर पासवान ने नया थाना से पुराना नगर परिषद तक नाली निर्माण की मांग की। वार्ड 33 में सेंट्रल नाले पर अतिक्रमण हटाने और चौड़ीकरण की मांग की गई। वहीं, वार्ड 11 के काली मंदिर के समीप हाईमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया।

-बोर्ड के बैठक में स्थानीय विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
बैठक में स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा एवं बक्सर सांसद के प्रतिनिधि नगर अध्यक्ष राजद मुन्ना खान भी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिले। उन्होंने यह भी बताया कि नया थाना से रेलवे क्रासिंग तक मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत नाला निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
-जल जीवन हरियाली व जलजमाव पर भी हुआ चर्चा
इसके अतिरिक्त बैठक में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण और सरकारी जमीनों पर वृक्षारोपण को लेकर भी सहमति बनी। मानसून से पूर्व जलजमाव की समस्या और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। कूड़ा डंपिंग को लेकर पार्षदों की आपत्ति पर ईओ ने बताया कि मझवारी में लीज पर जमीन ली गई है, जहां डंपिंग की प्रक्रिया संचालित होगी।















80gamesvip
Alright folks, 80gamesvip showed promise. The VIP aspect is kinda cool, but the game selection needs a bit more oomph. Still, worth checking out if you’re looking for something a bit different. You can find it at 80gamesvip.