Advertisement

Achievement: सामान्य प्रशासन विभाग की जारी रैंकिंग में अनु.लो.शि. राज्य में प्रथम स्थान पर काबिज

CM ने बक्सर को दिया 476 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
Share

-कुल 60 अंक के प्राप्तांक में 49.91 मिला गई अंक

न्यूज़ 11 बिहार : सामान्य प्रशासन विभाग की प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के प्रशासनिक पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने राज्यभर के सभी जिला में मौजूद अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यलय में दायर परिवाद के निपटारे के आधार पर रैंकिंग जारी की है। जिसमे डुमरांव अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यलय प्रथम स्थान पर काबिज है।

यह रैंकिंग माह जनवरी का हैं। इस संबंध में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने सूची जारी कर नियत समय में प्राप्त आवेदनों का कुल 99.9 प्रतिशत के निस्तारण किए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा की यह रैंकिग जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व के कारण हुआ है |


-लोक प्राधिकारों की उपस्थित में अनु.लो.शि. को दस में दस मिला

जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार जनवरी माह में 255 मामले के आलोक में 255 मामले निष्पादित किया गया है। नियत समय सीमा में निष्पादित मामलों के लिए निर्धारित कुल 30 अंक में 30 यानी शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है | वहीं लोक प्राधिकारों की उपस्थिति के लिए तय कुल 10 अंक में से 10 अंक हासिल हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें- डुमरांव नगर परिषद के दो कनीय अभियंता के खिलाफ शास्ति अधिरोपित के लिए अनु.लो.शि ने DM को भेजा पत्र

यह रैंकिंग प्रशासन के साथ अनुमण्डलवासियों के लिए संतोषजनक है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा की अगली बार हमारी कोशिश रहेगी कि अगले रैंकिंग होने तक हमें हर हाल में बेहतर अंक हासिल करना है। उन्होंने इसके लिए ससमय उपस्थिति दर्ज कर परिवादों का निस्तारण किए जाने का संकल्प दोहराया है। इस रैंकिंग को पाकर प्रशासनिक महकमें में उल्लास और उमंग देखा जा रहा है।

प्रबुद्धजन, आम जनता एवं विभागीय अधिकारी सबों का मानना है कि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के साथ एसपीजीआरो डुमरांव कृष्ण कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला के लोगों को दायर शिकायत का त्वरित गति से निष्पादन होने लगा है। यह उपलब्धि भी उनकी ही सजगता का द्योतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *