व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही पुलिस
BUXAR: बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। कर्मा गेट के पास स्थित संजय सिंह कुशवाहा की कपड़े की दुकान से चोरों ने लगभग 4 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की रात को हुई इस चोरी में नए मंगाए गए कपड़े का बंडल, रैक में रखे कीमती कपड़े और दराज में रखे 10 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई।
घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब मिली, जब कुछ लोगों ने दुकान का सटर टूटा देखा और मालिक को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप
स्थानीय निवासी दीनबंधु सिंह ने बताया कि इस इलाके में पहले भी कई दुकानों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस न तो चोरों को पकड़ पाई और न ही व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया।
बालू ट्रकों से वसूली का लगाया आरोप
जागमनपुर के रजनीकांत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस रात में कर्मा गेट के पास बाइक चेकिंग के नाम पर बालू के ट्रकों से वसूली में व्यस्त रहती है। उन्होंने बताया कि इलाके में कीटनाशक की दुकान, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान और कई ऑनलाइन सेवा केंद्रों में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।
व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।हालंकि इस संबंध जब धनसोई थानानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा की हां शटर तोड़ के चोरी हुआ है। एफआईर के लिए आवेदन लिखा जा रहा है।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
सम्बंधित ख़बरें- राजपुर थाना क्षेत्र में चोरो का तांडव 24 घंटे में दो बड़ी घटना
Leave a Reply