Advertisement

IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ गरजा Virat Kohli का बल्ला

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा Virat Kohli का बल्ला
Share

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकार्ड, एतिहासिक रिकॉर्ड किया अपने नाम

न्यूज़ 11 बिहार (स्पोर्ट): पाकिस्‍तान टीम और विराट कोहली की फॉर्म का गहरा नाता है। शोएब अख्‍तर ने कुछ दिन पहले ही विराट कोहली की खराफ फॉर्म के बारे में कहा था कि उन्‍हें बता दो पाकिस्‍तान से मैच है, फॉर्म वापस आ जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने जैसे ही हरी जर्सी में पाकिस्‍तान के बॉलर्स को देखा, उनके बल्‍ले ने रन उगलना शुरू कर दिए।


चौका लगाकर पूरी की‍ फिफ्टी
विराट कोहली ने कोहली ने 62 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। उन्‍होंने चौका जड़कर इस अर्धशतक को पूरा किया। यह विराट के करियर का 74 वां अर्धशतक है। इसके साथ ही विराट कोहली ने इतिहास भी रच दिया। वह आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे कम इनिंग में 50+ स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।


इस लिस्‍ट में दूसरे पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने 58 पारियों में 23 बार 50+ स्कोर बनाया था। लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्‍होंने ICC वनडे टूर्नामेंट में 40 पारियों में 18 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर किया है। वहीं कुमार संगाकार ने 40 पारियों में 17 बार और रिकी पोटिंग ने 60 पारियों में 16 बार 5 से ज्‍यादा स्‍कोर किया था। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है।इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे। बता दें कि कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे। तब वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर रह गए थे। मगर अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया है।कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है।


यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *