केएल राहुल ने नंबर-5 पर शतक जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड, भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज बराबरी पर
राजकोट | न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर दी है। निरंजन शाह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में कीवियों ने भारत द्वारा बनाए 285 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह भारत में न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी रन चेज़ भी साबित हुई।न्यूजीलैंड की जीत में डेरिल मिचेल का प्रदर्शन सबसे अहम रहा। उन्होंने 117 गेंदों में नाबाद 131 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मिचेल के अलावा विल यंग ने 87 रन बनाए और टीम को विजयी बनाने में मदद की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। टीम के लिए केएल राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली, जो उनका वनडे करियर का 8वां शतक था। कप्तान शुभमन गिल ने 56, रोहित शर्मा 24, और विराट कोहली 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट झटके। केएल राहुल ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-5 पर शतकीय पारी खेलते हुए वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने नंबर-1 से नंबर-6 तक हर बैटिंग पोज़िशन पर शतक लगाया।
तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक खेल होगा। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में भारत की ओर से शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क और जैडन लेनोक्स शामिल थे।













Leave a Reply