-2025 में ही शुरू होगा नया भोजपुर थाना का निर्माण
BUXAR : सोमवार को नया भोजपुर थाना का SP शुभम आर्या ने निरीक्षण किया। इस दौरान SP ने देर शाम तक सभी अनुसंधानकर्ताओं के केसों का रिव्यू किया। वहीं थाने के जर्जर भवन को लेकर एसपी ने बताया कि जल्द ही थाने को अपना नया भवन मिलेगा। थाने की नई भवन प्रक्रियाधीन है और टेंडर कर भवन निर्माण को जल्द ही धरा पटल पर लाया जाएगा। SP ने उम्मीद जताया कि मार्च से भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान एसपी ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने और उनकी शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए।
SP शुभम आर्य ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने का एसपी ने निर्देश किया। उन्होंने छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र में शराब कारोबारी एवं शराबियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं नियमित रूप से दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती करने का निर्देश एसपी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी तय समय सीमा के अंदर लंबित कांड निष्पादन नहीं करेगें, ऐसे अनुसंधानकर्ता पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इस दौरान थानों के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। एसपी ने कांडों की समीक्षा के बाद थाना के अन्य फाइलों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी,सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व सिपाही मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें- बजट 2025 : अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच महंगाई 4.9% रही; GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रह सकती है।
Leave a Reply