Advertisement

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रोहित-सूर्यकुमार की दमदार पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया

IPL 2025 मुंबई इंडियंस ने रोहित-सूर्यकुमार की दमदार पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
Share

IPL 2025 वानखेड़े में पलटा हिसाब, मुंबई ने चेन्नई से लिया बदला

स्पोर्ट न्यूज़: IPL 2025 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई से चेपॉक में मिली पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया।

चेन्नई की सधी हुई शुरुआत, जडेजा ने दिलाई ठोस फिनिशिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम ने पारी को संभाला। शिवम दुबे ने 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने अंत तक नाबाद रहते हुए 53 रन बनाए। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

मुंबई की विस्फोटक बल्लेबाजी, लक्ष्य का पीछा बना आसान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत से ही इरादा साफ था — तेज रन बनाकर जल्द जीत दर्ज करना। ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ 68 रन ठोके। दोनों बल्लेबाजों के बीच 137 रनों की अटूट साझेदारी हुई। मुंबई ने सिर्फ 15.4 ओवर में 177 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टीम में बदलाव और रणनीति

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बदलाव करते हुए राहुल त्रिपाठी की जगह युवा खिलाड़ी आयुष महात्रे को मौका दिया। हालांकि, महात्रे कोई खास योगदान नहीं दे सके।

मुंबई की पॉइंट्स टेबल में मजबूत वापसी

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने न केवल चेन्नई से बदला लिया, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी अपनी स्थिति मजबूत की। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार के बाद अपनी गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर को लेकर रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।


यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक डेब्यू, पहले ही मैच में ठोके 34 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *