बक्सर | पुराना भोजपुर में एक मकान का ताला तोड़कर 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि हुई। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। सुबह 7 बजे परिजन घर पर पहुंचे और मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखा।
परिजन जब घर के भीतर गए तो अंदर का नजारा देखकर भौंचक रह गए। सभी कमरों का ताला तोड़कर, आलमारी और गोदरेज में रखे लाखों रुपए मूल्य के गहने गायब कर दिए गए थे। इस मामले में स्थानीय गांव निवासी कमलेश पाठक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले को दर्ज कर इसके अनुसंधान में जुट गई है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में कमलेश ने बताया कि 6 तारीख को वो अपने चाचा के नाती के जनेऊ कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अपने परिजनों के साथ बक्सर के चरित्रवन गए थे। अगले दिन सुबह जब अपने घर आए तो ताला टूटा पड़ा देखा। घर में प्रवेश किए तो सारे गहने गायब थे जिनमें टिका, नथीया, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र, कमरपेटी, चांदी के कटोरी, प्लेट, पान कसैली, चांदी का सिक्का, पायजेब सहित अन्य कई सामान गायब थे।
यह भी पढ़ें: ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में चालक और सह चालक गंभीर रूप से जख्मी
थाने में दिए गए प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए पुलिस ने इस मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया है। मौके पर सीआई श्रीनाथ कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को धर दबोचा जाएगा
Leave a Reply