-तीसरा पुनरीक्षित प्राक्कलन 2 अरब 2 करोड़ का मिला स्वीकृति
बक्सर | मंगलवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान 136 एजेंडा पर मुहर लगा है। जिसमे बक्सर जिला के अत्यधिक आर्सेनिक से प्रभावित सिमरी बहुग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 112.57 करोड़ की राशि पर मूल स्वीकृत योजना का तृतीय पुनरीक्षित प्राक्कलन की राशि 202.70 करोड़ रूपये पर पुनरीक्षित योजना के स्वकृति पर भी मुहर लग गया है।
उक्त योजना का कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि प्राक्कलन में बढ़ोतरी को लेकर पहले से ही विभाग ने पत्र भेजा था। जिसपर कैबिनेट के बैठक के दौरान मुहर भी लग गया है। राशि मे बढ़ोतरी होने से कार्य भी बेहतर होगा। वही छूटे हुए वार्ड में पाइप लाइन का कार्य भी राशि के स्वकृति के साथ ही तेज हो जाएगा। गंगा तटीय इलाका के ग्रामीणों के लिए यह योजना एवं कैबिनेट का निर्णय काफी सुखद साबित होगा।
सम्बंधित ख़बरें- केशोपुर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जनता के लिए छलावा
Leave a Reply