-अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार व सदस्य के लिए 13 होंगे मैदान में दो निर्विरोध चयन
BUXAR: चुनावी समर और राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है। पद और सत्ता का स्वाद ही ऐसा है कि सियासी अदावत होने लगे तो खून के रिश्ते ही एक दूसरे को चुनौती देने लगते हैं। यह सब डुमरांव प्रखण्ड के कुशलपुर पंचायत में हो रहे Pax election में देखने को मिल रहा है। पद का सुख भोगने के लिए कुशलपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर नामांकन कर पिता एवं पुत्र एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं।
यही नहीं पिता अयोध्या तिवारी कई वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के पद पर है। अब उनके पुत्र ज्योति प्रकाश तिवारी उन्ही के खिलाफ ताल ठोक दिए है। इनके अलावा एक और प्रत्याशी मनोज तिवारी भी चुनावी मैदान है। सियासी की इस शतरंज ने कुशलपुर Pax election को काफी रोमांचक कर दिया है। वही वोटर भी इस बार शांत एवं उलझनों में पड़े हुए है। अयोध्या तिवारी ने कहा कि राजनीति में सब कुछ जायज है। लोग स्वतंत्र है। चुनाव लड़ सकते है।
निर्वाची पदाधिकारी सह BDO संदीप कुमार पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को तीनों प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का सिंबल वितरण किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मोतियों की माला,किताब एवं ब्लैकबोर्ड दिया गया है। वही सदस्य पद के कुल 13 प्रत्याशी मैदान है। जिसमे दो निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके है। बीडीओ ने बताया कि 4 फरवरी को चुनाव होना जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सम्बंधित ख़बरें- शिक्षा विभाग का फरमान: अब नहीं मिलेगी कंप्यूटर की शिक्षा
Leave a Reply