4 जून को पवनी पंचायत भवन में आयोजित होगा विशेष कैम्प,हितबद्ध रैयतों से आवेदन प्राप्ति, कागजात जांच और मुआवजा भुगतान की कार्रवाई एक ही स्थान पर
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
मोहनिया-रामगढ़ चौसा-बक्सर के बीच प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319A के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को गति देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 4 जून 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे चौसा प्रखंड के पंचायत भवन, पवनी में आयोजित होगा। इस दौरान पवनी, काशीपुर, शरीफपुर एवं नावागाँव मौजा के हितबद्ध रैयतों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाने के उद्देश्य से शिविर में आवेदन प्राप्ति, कागजातों की जांच, ऑफलाइन एलपीसी निर्गमन तथा मुआवजा वितरण की प्रक्रिया की जाएगी। इस सिलसिले में सोमवार को डीएम विद्यानाथ सिंह एवं एडीएम अनुपम सिंह ने बैठक कर विभिन्न विभागों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं।
-जिला भू-अर्जन कार्यालय की जिम्मेदारी
शिविर में उपस्थित हितधारकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय, बक्सर को सभी आवश्यक प्रपत्रों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। प्रपत्रों की उपलब्धता मौके पर ही सुनिश्चित की जाएगी ताकि रैयतों को आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
-अंचलाधिकारी चौसा की भूमिका
अंचलाधिकारी चौसा को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अंचल निरीक्षक, हल्का कर्मचारी एवं अमीन के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित रहें और ऑफलाइन एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) का निर्गमन वहीं पर करें। इससे रैयतों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो सकेंगे।
-विधि व्यवस्था की तैयारी
शिविर में बड़ी संख्या में रैयतों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए, थानाध्यक्ष, बक्सर (मुख्यालय) को पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि शिविर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और कोई अव्यवस्था न फैले।
-प्रचार-प्रसार का निर्देश
अंचलाधिकारी चौसा को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे शिविर के संबंध में माईक द्वारा प्रचार-प्रसार करें और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सूचित करें, ताकि अधिक से अधिक रैयतों को शिविर की जानकारी मिल सके और वे अपने भूमि दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकें। इस विशेष शिविर के आयोजन से राष्ट्रीय उच्च पथ 319A के निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्रीय विकास और आवागमन में सुधार की दिशा में अहम प्रगति होगी।













slotspkr
Slotspkr is the spot for slots! Tons of different games, and they’re always adding new ones. Great bonuses too. Spin to win, check it out at: slotspkr