Advertisement

ब्रह्मपुर में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडे के समर्थन में एमएलसी राधाचरण सेठ का जनसंपर्क अभियान

Share

बोले-विकास के लिए इनका जितना जरूरी,10 वर्षों की उपेक्षा से आहत जनता से विकास के लिए एनडीए को वोट देने की अपील
फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, जनता ने दी जीत की अग्रिम बधाई

News 11 bihar |  Buxar

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोजपा (रा) के एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडे के समर्थन में सोमवार को आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सिमरी, नियाजीपुर, ब्रह्मपुर और रघुनाथपुर बाजारों में पहुंचकर लोगों से हुलास पांडे के पक्ष में वोट देने की अपील की। जनसंपर्क की शुरुआत सिमरी बाजार से हुई, जहां स्थानीय नागरिकों ने राधाचरण सेठ और हुलास पांडे का पगड़ी व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने दोनों नेताओं को क्षेत्र की बदहाल सड़कों और विकास कार्यों की कमी से जुड़ी समस्याएं बताईं। राधाचरण सेठ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राजद विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया, जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि जनता यदि हुलास पांडे को जिताती है, तो एनडीए सरकार इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेगी और बेहतर, स्वच्छ समाज की स्थापना होगी। इसके बाद सेठ जी नियाजीपुर, ब्रह्मपुर और रघुनाथपुर बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों और नागरिकों से मुलाकात कर विकास के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। जनता ने हुलास पांडे को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विमलेश कुमार सिंह, पंकज सिंह बलिहार, विकास राय, अशोक मुखिया, पूर्व प्रमुख दीपक, मुखिया गुड्डू साह, रोहित ओझा, राम आशीष यादव, मुनचुन साह, चुनमुन साह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *