Advertisement

मुंगाव मुखिया ने अनुसूचित टोला प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

मुंगाव मुखिया ने अनुसूचित टोला प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
Share

8 शिक्षक में 5 मिले अनुपस्थित, बीडीओ से किया शिकायत, बीडीओ ने अनुपस्थित रहे शिक्षकों के खिलाफ निकाला स्पष्टीकरण
बक्सर(डुमरांव): डुमरांव प्रखंड के मुंगाव पंचायत स्थित अनुसूचित जाति टोला प्राथमिक विद्यालय का पंचायत मुखिया इंदल सिंह के द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के आठ शिक्षकों में मात्र तीन शिक्षक की उपस्थिति मिले जबकि पांच शिक्षक अनुपस्थित थे। मुखिया ने अनुपस्थित शिक्षक के कारणों के बारे में जानकारी हासिल किया तो बताया गया कि परीक्षा के बाद कई शिक्षक विद्यालय में नहीं आ रहे हैं। वहीं कई शिक्षक सुबह में अपना हाजिरी बनाकर पूरा दिन विद्यालय से गायब रहते हैं और चार बजते ही पुनः हाजिरी बनाने के लिए उपस्थित हो जाते है। मुखिया ने यह भी कहा कि शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में एक मोबाइल भी रखा गया है जिसमें शिक्षकों का लोगों भी खुला है अनुपस्थित रहने पर दूसरे साथी भी उक्त शिक्षक का हाजिरी बना देते हैं।

वही विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण पठन-पाठन से लेकर एमडीएम योजना पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर मुखिया इंदल सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव के समक्ष शिकायत दर्ज कराया। शिकायत के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने कार्यवाई करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण का मांग भी किया है। संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि तीन शिक्षक जिसमे वीणा देवी,मो.अनवर अली एवं राजकेशरी देवी उपस्थित रही। जबकि शिल्पा कुमारी दैनिक उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने के पश्चात विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई। सभी से स्पष्टीकरण का मांग किया गया है।

यह भी पढ़ें: Fox Nut: मखाना खाने से होते हैं अद्भुत फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *