Advertisement

ब्रह्मपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से विकास के नाम पर समर्थन की अपील

Share

हेलीकॉप्टर छाप पर वोट देने की अपील, कहा—रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा के लिए एनडीए जरूरी

न्यूज 11 बिहार | ब्रह्मपुर

एनडीए के ब्रह्मपुर विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने बुधवार को अपना जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी रखा। उन्होंने सेंधवा, चंदा, परसिया, भरियार, हेमदापुर, लीलाधरपुर, जवहीं दियर और वेदौली समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। श्री पांडेय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हेलीकॉप्टर छाप पर क्रम संख्या तीन को दबाकर एनडीए को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुर के समग्र विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। हमारा लक्ष्य रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा है। हुलास पाण्डेय ने कहा की हमें शिक्षा का अलख जगाना है, बेहतर सड़कें बनानी हैं और अपराधमुक्त समाज की दिशा में ठोस कदम उठाने हैं। पूर्व एमएलसी ने वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें केवल अपने निजी स्वार्थ की चिंता है, जबकि जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हुलास पांडेय ने कहा कि जनता के सहयोग से ही ब्रह्मपुर का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा की आपका एक-एक वोट न सिर्फ ब्रह्मपुर का भविष्य तय करेगा, बल्कि बिहार में स्थिर और विकासोन्मुख सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा शामिल हुए। गांव-गांव में एनडीए के समर्थन में नारे लगे और लोगों ने पांडेय को विजयी बनाने का संकल्प लिया। उनके जनसंपर्क अभियान से ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *