-वर्तमान विधायक पर हमला कहा; 10 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में नहीं हुआ कोई विकास
-एनडीए की सरकार करेगी क्षेत्र मे पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर स्मार्ट क्लास तक की सुविधा
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को हुलास ने बताया मजबूत
न्यूज 11 बिहार | ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी एवं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता हुलास पांडे ने वर्तमान विधायक पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में ब्रह्मपुर क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया है। वर्तमान विधायक के कार्यकाल में न तो शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस पहल हुई, न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिला और न ही सड़कों की स्थिति में कोई बदलाव आया। हुलास पांडे ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तीनों प्रखंडों के लगभग सभी पंचायतों की सड़कें जर्जर अवस्था में हैं। कई सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यह तय करना मुश्किल हो गया है कि गड्ढे सड़कों में हैं या सड़कें गड्ढों में। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे कार्यकाल में एक भी नया कॉलेज नहीं बना, जिससे यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है।
उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि ब्रह्मपुर में एनडीए की सरकार बनती है, तो क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि ब्रह्मपुर के बच्चे यहीं रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करें। क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर स्मार्ट क्लास की सुविधा तक उपलब्ध कराई जाएगी। जनसभा में उपस्थित लोगों ने एनडीए प्रत्याशी के संबोधन पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। अपने भाषण के दौरान हुलास पांडे ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में बालिकाओं की शिक्षा, महिलाओं के रोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका सकारात्मक असर पूरे राज्य में देखने को मिला है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही जीविका परियोजना की सराहना की और कहा कि जीविका दीदियों के प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। अंत में हुलास पांडे ने कहा कि ब्रह्मपुर की जनता इस बार विकास को वोट देगी, न कि वादों को। उन्होंने अपील की कि लोग एनडीए को मौका दें, ताकि ब्रह्मपुर विधानसभा को एक विकसित और आधुनिक क्षेत्र में बदला जा सके।














youwincasinofacebook
Youwin on Facebook? Hmm, usually a red flag with these casino sites. Better double check their licensing before you throw any money at ’em. Just sayin’. youwincasinofacebook