भाजपा नेता ने कहा; यह जनता के विश्वास का प्रतीक,प्रत्याशी ने जताया आभार, कहा जनता का स्नेह मेरी ताकत
न्यूज 11 बिहार | बक्सर
सोमवार की देर शाम ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडेयपुर गाँव में एनडीए की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीभगवान त्यागी ने की। समारोह में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान का सबसे खास पल तब आया जब भाजपा नेता विन्ध्याचल पाठक और उनकी टीम ने एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय को सम्मान स्वरूप सिक्कों से तौलकर अभिनंदन किया। मंच पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस अनोखे सम्मान का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता विन्ध्याचल पाठक ने कहा कि यह सम्मान हमारे प्रत्याशी के प्रति जनता के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। एनडीए की टीम एकजुट होकर ब्रह्मपुर विधानसभा में विजय सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हुलास पांडेय की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और जनता विकास एवं सुशासन के नाम पर एनडीए को समर्थन देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मान ग्रहण करते हुए हुलास पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रेम और सम्मान मेरे लिए ऊर्जा का काम करेगा। मैं ब्रह्मपुर की जनता के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।इस मौके पर अखिलेश सिंह, सुनील सिंह, चुनु सिंह, समेत एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जयकारों और “एनडीए विजय घोष” के नारों से पूरा पांडेयपुर गूंज उठा।
पांडेयपुर में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का सिक्कों से तौल कर किया गया सम्मान














666jililogin
Logging in used to be a pain, right? Not anymore. 666jililogin made it so easy, I almost missed the frustration! Seriously, check it out for a hassle-free gaming experience.