Advertisement

आगामी Bihar विधानसभा चुनाव में NDA फहराएगा परचम-पाठक

NDA will hoist its flag in the upcoming assembly elections- Pathak
Share

भाजपा नेता विंध्याचल पाठक ने कहा; बीजेपी अपने विचारों के प्रति समर्पित देश सेवा एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ करता है काम

BUXAR: मंगलवार को जिला के ऐतिहासिक किला मैदान में NDAके संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे चरण की शुरुआत किया गया। जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है और घटक दलों के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल मजबूत हुआ है। वही इस सम्मलेन को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा नेता विंध्याचल पाठक सैकड़ो युवाओं के साथ किला मैदान पहुंचे एवं मुख्यातिथि सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंद किए। इस दौरान भाजपा नेता विंध्याचल पाठक ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की टीम मजबूती के साथ बिहार में अपना परचम लहराएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विचारों के प्रति समर्पित देश सेवा एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ काम करने वाली पार्टी है।  इसी गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार आगे बढ़ रही है। इस साल होने वाले चुनाव में भी एनडीए जीतेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। वही दूसरी ओर जदयू नेता विनोद राय ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल की चर्चा आज देशभर में होती है। इस साल होने वाले चुनावी रण में हम पांचों दल ‘पांडव’ की तरह असत्य के सहारे और भ्रम फैलाकर राजनीति करने वाले कौरवों को धाराशयी करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर DM-SP ने EVM-VVPAT वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *