Advertisement

डुमरांव में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन रैली,सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार में विकास की गंगा बह रही है-विनोद राय

Share

-विनोद ने कहा ; जनता फिर बनाएगी एनडीए की सरकार

डुमरांव (बक्सर)। शनिवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के राज हाई स्कूल के मैदान में एनडीए की भव्य चुनावी सभा आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, कार्यकर्ता और एनडीए के नेता मौजूद रहे। विनोद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार ने पिछले 20 वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी है। उन्होंने कहा कि डुमरांव से एनडीए घटक दल के जदयू सिंबल पर भाई राहुल सिंह चुनाव मैदान में हैं और जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। विनोद राय ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में यात्रा निकालनी थी, तब तो आए, लेकिन जैसे ही चुनाव का समय आया, राहुल गांधी बिहार से गायब हो गए।” वहीं तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को छलने का काम करते हैं, लेकिन जब बात अपने परिवार की आती है तो विकास सिर्फ वहीं तक सीमित रह जाता है। सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है चाहे वह सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य या रोजगार का क्षेत्र हो। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास और स्थिरता के इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए के उम्मीदवार राहुल सिंह को विजयी बनाएं। सभा के दौरान एनडीए समर्थकों में उत्साह देखने लायक था। मंच से ‘जय नीतीश’, ‘जय मोदी’ और ‘डुमरांव विजय बनाओ’ के नारे गूंजते रहे। इस तरह डुमरांव की यह चुनावी सभा एनडीए के लिए जनसमर्थन जुटाने का बड़ा प्रदर्शन साबित हुई।

2 comments
tt88bet

tt88bet has been on my radar for a while. Finally checked it out and I’m impressed. The bonuses are pretty sweet. All players like getting bonuses as much as I do with tt88bet

onebravip

Yo, check out Onebravip! Been having some decent luck there. Super easy to get around the site, and the games are pretty solid. Definitely worth a peek if you’re looking for a new spot to play! Give onebravip a try!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *