–सुरक्षा को लेकर मुख्य मार्गो पर ड्राप गेट के साथ होगा बैरिकेटिंग
जे पी मिश्र (सिमरी)
Buxar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य भर में प्रगति यात्रा कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच वह 15 फरवरी 2025 को बक्सर पहुंचे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के चौथे चरण में बक्सर आ रहे हैं। यात्रा के दौरान सीएम बक्सर के सिमरी प्रखंड स्थित केशोपुर एवं राजपुर परसन पाह पंचायत आने वाले हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं। बुधवार को डीडीसी डॉ महेंद्र पाल,एसडीएम राकेश कुमार एवं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी सहित प्रखंड के अधिकार राजपुर परसनपाह एवं केशोपुर प्लांट पहुंचे थे,साथ विधि व्यवस्था को लेकर भी तैयारी शुरू की गई है। बता दें कि डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी लगातार गांव का भ्रमण कर रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर रूट चार्ट सहित सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था में लगे हैं। यही नहीं इनके द्वारा स्थानीय तीनों थाना के पुलिस को भी सड़क मार्ग में आने वाले सभी घरो का जांच करने के लिए भी आदेश दिए है।
–मुख्य-मार्गो पर लगेगा ड्राप गेट एवं सड़क मार्ग से जाने वाले रास्तों पर लगेगा
बेरिकेडिंग डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के द्वारा सीएम के यात्रा को लेकर रूट चार्ट पर बक्सर के सार्जेंट राहुल कुमार,सीआई विपुल कुमार,विजय कुमार तिवारी के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष के साथ चर्चा भी किए। डीएसपी ने बताया की यात्रा के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियाजीपुर पडरी मार्ग,पडरी सिमरी मार्ग,मुख्य बजार से राजपुर मार्ग एवं नियाजीपुर से राजपुर मार्ग पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा को लेकर जवान भी तैनात रहेंगे। सभी मुख्य मार्ग के पॉइंट पर ड्राप गेट की मुकमल व्यवस्था के साथ आने-जाने वाली वाहन एवं व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रहेगा। वही हैलीपैड से पंचायत सरकार भवन तक जाने के लिए सड़क मार्ग का प्रयोग होगा। किस मार्ग से जाएगे यह तय नहीं हुआ है। लेकिन जाने वाले चिन्हित मार्गो का बैरिकेडिंग होगा। इस मार्ग में पड़ने वाले सभी घरो का जांच होगा। सुरक्षा को लेकर तीन से चार लेयर में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहेगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी, और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
–सिमरी बजार एवं मानिकपुर से मलहचकिया छोटका राजपुर मार्ग का होगा निर्माण
सीएम के यात्रा को लेकर सिमरी 31 किलोमीटर के दायरे में कुल 13 सड़कों का ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया है। इन सड़कों का निर्माण नए अनुरक्षण नीति वर्ष 2018 के तहत किया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक सड़क का प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। जिन सड़कों का सर्वे हुआ है। उसमें पीएमजीएसवाई के तहत निमौवा पथ जिसकी लंबाई 0.830 किलोमोटर,एमएमजीएसयाई के तहत सतफेडवा मार्ग 1.500 किलोमीटर,राजपुर नवरंग राय के डेरा से टोनिया टोला 1.180 किलोमीटर,राजपुर से मलहचकिया रोड भाया छोटका राजपुर शिवाला 1.750 किलोमीटर, डुमरी भोजपुर रोड से हरिजन टोला तक 0.950,पुराना भोजपुर सिमरी पथ से सोनवर्षा दुलहपुर पथ 6.430,दुधारचक से मिशन मोड़ भाया बड़ाका गांव 5.850,सिमरी अस्पताल से हनुमान मंदिर सहित सिमरी बाजार तक मरमती कार्य 0.750 किलोमीटर,डुमरी सही यार रोड से हरिजन टोला 1.5 किलोमीटर,काजीपुर मोड़ से सुंदरपुर मोड़ भाया बड़का सिहनपुरा 7.130 किलोमीटर पथ का नवनिर्माण होना है। डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा की पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को निर्माण के लिए आदेश दिया गया है दो दिनों के अंदर कुछ सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।
–पंचायत सरकार भवन पर जीविका दीदी से रूबरू होंगे सीएम
अधिकारी सूत्रों के मुताबिक पंचायत सरकार भवन के पुस्तकाल,बैंक,डाक शाखा एवं नक्षत्र वाटिका के साथ बुद्ध पार्क एवं गुलाब वाटिका का निरीक्षण करने के बाद सीएम जीविका दीदियो से रूबरू होंगे। इस दौरान जीविका दीदी के कार्य एवं समूह के संचालन के साथ बैंक के द्वारा किस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। समय पर लोन उपलब्ध करा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी लेंगे। वहीं होने वाले इस प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के द्वारा जिला को कई बड़ी सौगात भी मिलेगा।
Leave a Reply