बक्सर में मंगलवार की सुबह महाकुंभ से लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना चौसा गोला के पास सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो ने श्रद्धालुओं की ऑल्टो कार में सामने से टक्कर मार दी।
महाकुंभ: टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मृतक की पहचान छपरा निवासी धीरेंद्र सिंह(54) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह (51), रविंद्र नाथ पांडेय (55) और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।
चालक को झपकी आने से हादसे की आशंका
बताया गया कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौसा गोला के पास सामने से आ रही बोलेरो (नंबर BRO1FU 5585) ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए और धीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बोलेरो में सवार लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।
अनुमान लगाया जा रहा है की सुबह में चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक धीरेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। उनकी पत्नी की हालत बेहद दयनीय है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले सड़क से हटा थाना लाया गया है। बोलेरो नंबर के आधार पर बोलेरो में सवार लोगो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वही शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया किया जा रहा है।
सम्बंधित ख़बरें- 15 मार्च से पहले पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर Online जमाबंदी में हुए त्रुटियों का किया जाएगा सुधार
Leave a Reply