– बीडीओ ने दिए जांच और कार्रवाई के आश्वासन
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बक्सर जिला के डुमरांव प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अनुपमा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन बीडीओ संदीप पांडेय ने किया। बैठक में पंचायत उपप्रमुख कृष्णा कुमार, 22 पंचायत समिति सदस्य, क्षेत्र के अधिकांश मुखिया एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत से ही पंचायत समिति के सदस्यों ने योजनाओं के असमान वितरण को लेकर आवाज उठाई। सदस्यों का आरोप था कि कुछ पंचायतों को अधिक योजनाएं दी जा रही हैं, जबकि कई पंचायतों को बहुत कम योजनाएं मिल रही हैं। इससे असंतुलन की स्थिति बन रही है। उन्होंने इसे योजनागत अनदेखी बताया और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की।
राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। परिमार्जन प्लस और पारिवारिक सूची के अद्यतन में देरी, साथ ही अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर सदन में नाराजगी जताई गई। सदस्यों ने इन प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने की आवश्यकता बताई, ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
सरकारी विद्यालयों की भूमि मापी और दाखिल-खारिज का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। सदस्यों ने चिंता जताई कि भूमाफिया विद्यालयों की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। सदन ने सरकारी भूमि की मापी कर उसे रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की।
राशन वितरण प्रणाली की खामियों पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। साथ ही, पशुपालन क्षेत्र में भी गर्भाधान की समुचित व्यवस्था की मांग की गई।
सोवा पंचायत के वार्ड 9 और 14 में 10 वर्षों से अधूरे पड़े आंगनबाड़ी भवन का मुद्दा भी बैठक में उठा। सदस्य मनोज कुमार ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। बीडीओ संदीप पांडेय ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई और योजनाओं के समान वितरण का भरोसा दिलाया।













verabetlogin
Just logged into verabetlogin, and it’s pretty straightforward. Getting started was super easy, which is always a bonus. Quick and painless login! Here’s the link: verabetlogin