Advertisement

बक्सर में पर्व–त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व व्यवस्था के कड़े निर्देश

Share

बक्सर। सोमवार को जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) एवं शब-ए-बारात के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

-गंगा घाट पर साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग के लिए बक्सर ईओ को निर्देश

बैठक में जानकारी दी गई कि मकर संक्रांति 14 व 15 जनवरी को तथा मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गंगा घाटों की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग, खतरनाक घाटों की पहचान, नाविक एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं एसडीएम एवं यातायात प्रभारी को श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

-सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा थाना से लाइसेंस

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किला मैदान, बक्सर में किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के अवसर पर पूजा पंडालों की स्थापना के लिए अनुज्ञप्ति निर्गत करने तथा सभी कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर युवाओं को अनुशासन में रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया।

-पूजा के लिए जबरन चन्दा वसूली करने वाले पर होगा कानूनी कार्यवाई

बैठक में सरस्वती पूजा के दौरान जबरन चंदा वसूली, अश्लील कार्यक्रमों एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिमा विसर्जन जुलूस के मार्ग का पूर्व सत्यापन, कृत्रिम तालाबों में विसर्जन, गोताखोर व नाविकों की तैनाती तथा खतरनाक घाटों पर चेतावनी बैनर लगाने के निर्देश दिए गए।विद्युत विभाग को विद्यालयों व विसर्जन मार्गों पर विद्युत तारों की जांच कर समय पर दुरुस्त करने तथा नगर परिषद को सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने, साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *