CM की सुरक्षा में सिमरी बाजार, राजपुर रोड, केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर बक्सर तक तैनात रहेंगे हजारों की संख्या में सिपाही व अधिकारी
बक्सर | CM की सुरक्षा जमीन से आसमान तक रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। खेतों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं ड्रोन उड़ाकर भी निगरानी की जाएगी। कल यानी शनिवार को CM नीतीश कुमार का आगमन होने वाला है। गुरुवार को डीएम-एसपी के साथ सीएम सुरक्षा की टीम ने भी कार्यक्रम स्थल के साथ आने जाने वाले मार्गों का जायजा लिया। एसपी शुभम आर्या ने कहा कि प्रत्येक प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों के सारः अधिकारी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभेद सुरक्षा की तैयारी कर रही है। इसके लिए करीब दो हजार पुलिसकर्मी कार्यक्रम की सुरक्षा में लगाए भी जाएंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए जिला भर में पुलिसबल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांव और खेतों में पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान सुरक्षा का जायजा लिया। ट्रैफिक और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को परखा है।वही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी एवं एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा देर शाम तक अधिकारियों को ब्रीफ किया गया। समय से ड्यूटी पर पहुंचने के आदेश दिए। वीवीआइपी, वीआइपी, अधिकारी, मीडिया और जनता की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वही सर्वप्रथम सीएम हैलीकॉप्टर के माध्यम से केशोपुर प्लांट के परिसर में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वाहन के माध्यम से उद्घाटन स्थल पर पहुँचेगे। जिसके बाद कई योजनाओ का उद्घाटन एवं शिलान्यास वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेगे,ततपश्चात परिसर में लगे सभी स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण एवं योजनाओ के बारे में जानकारी भी लेंगे। जिसके बाद राजपुर पंचायत सरकार भवन जाएंगे। जहां जाने के लिए दो मार्ग है। पहला केशोपुर मानिकपुर भाया मलहचकिया होते हुए जिसकी लंबाई अधिक है। दूसरा मार्ग केशोपुर सिमरी खैरापट्टी बाजार होते हुए राजपुर पंचायत सरकार भवन तक। इन दोनों मार्गों पर सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहेंगे।
-मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता पहुंचा: मुख्यमंत्री की सुरक्षा का मुआयना करने के लिए मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता केशोपुर एवं जिलामुख्यालय पहुंच गया है। अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा संबंधित उपकरण कार्यक्रम स्थल पर पहुँचना शुरू हो चुके हैं। सीएम के सुरक्षा अधिकारियों ने व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।
-कार्यक्रम स्थल की होगी वीडियोग्राफी: अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन के अलावा कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी ने कोई खलल डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वीडियोग्राफी, ड्रोन के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी।
सम्बंधित ख़बरें- Pragati Yatra: करोड़ों की सौगात से बदल जाएगी बक्सर की तस्वीर, 15 फरवरी को CM देंगे तोहफा
Leave a Reply