Advertisement

प्लाई व्यवसायी ने पंखा में फंदा लगाकर किया आत्महत्या

प्लाई व्यवसायी ने पंखा में फंदा लगाकर किया आत्महत्या
Share

बक्सर | डुमरांव थाना क्षेत्र के जवाहिर मंदिर इलाके के चर्चित प्लाई व्यवसायी ने मंगलवार को पंखा में धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही क्षेत्र में खलबली मच गया।

मृतक की पहचान सुनील कुमार चौरसिया 55 साल के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों कि मानें तो आत्महत्या की घटना बॉडी देखकर प्रतित होता है कि सोमवार की रात को फांसी लगायी गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कागजी कार्रवाई करते हुए। जांच में जूट गयी है।

यह भी पढ़ें: Bihar budget 2025: बिहार बजट के मुख्य बिन्दुओ

वहीं एफएसएल की टीम भी बुलाई गयी। टीम ने भी घटना स्थल से छोटी-छोटी साक्ष्य को लेकर गए है। वही जांच के बाद मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है। वहीं मृतका की बेटी सुमेधा चौरसिया की मानें तो उनकी मां की मौत लगभग तीन साल पहले कैंसर से हुई थी। इलाज कराने के लिए काफी पैसा भी खर्च हुआ था।

उस दौरान कुछ लोगो से कर्ज भी लिया गया था। अब फांसी जैसी घटना को अंजाम क्यों दिए है। पुलिस जांच में सामने आयेगी। थानाध्यक्ष शम्भु भगत ने कहा की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ सामने आ सकता है। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *