विकास, विश्वास और राष्ट्रवाद की भावना से हो रहा है बिहार का कायाकल्प
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के बिक्रमगंज आ रहे है। इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में बक्सर के चर्चित भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश संयोजक स्वच्छ भारत मिशन विंध्याचल पाठक ने प्रधानमंत्री की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह दौरा बिहार के विकास की नई इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते दस वर्षों में जिस तरह से बिहार के लिए योजनाएं लागू की हैं, उससे न सिर्फ बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है बल्कि आम जनता के जीवन में भी बड़ा बदलाव आया है।

‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ का बिहार में दिख रहा असर
विंध्याचल पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए बिहार को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि बक्सर से लेकर भागलपुर तक, पटना से दरभंगा तक हर जिले में विकास के कार्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। बक्सर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री ने एम्स, हाईवे, गैस पाइपलाइन, रेलवे लाइन और कृषि आधारित परियोजनाओं के माध्यम से आम जनता को नई ऊर्जा दी है।
बिहार में जातीय राजनीति की जगह अब विकास की राजनीति
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में वर्षों से चल रही जातीय राजनीति की धारा को मोड़कर इसे विकास के पथ पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को मुफ्त राशन, घर, बिजली, शौचालय, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार गरीबों की सच्ची हितैषी है।
युवाओं और किसानों के लिए समर्पित है मोदी सरकार
विंध्याचल पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं युवाओं और किसानों के हित में हैं। स्टार्टअप, मुद्रा लोन, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।
बिहार की जनता देगी अभूतपूर्व समर्थन
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जन समर्थन मिलेगा। विंध्याचल पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
सम्बंधित ख़बरें- DeepSeek AI टूल का क्या है असली मतलब













meritbetreklam
Saw a Meritbetreklam ad the other day and decided to check it out. Decent bonuses, I think. Should probably look into it more later. If you’re keen, investigate yourself here: meritbetreklam