-सोनू पूर्व में भी जा चुका है जेल,ओधौगिक थाना में दर्ज है तीन मामले
बक्सर | अपराध की योजना बनाने से पहले ही कुख्यात अपराधी को पुलिस ने उसकी टीम के साथ ही गिरफ्तार कर लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज मुहल्ले का है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और दस कारतुस बरामद किया गया। गिरफ्तार एक युवक टाउन थाना और औद्याैगिक थाना का वांटेड है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी काे जेल भेज दिया। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दाैरान एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गजाधरगंज माेहल्ले में कुछ अपराधिक प्रवृति के युवकाें का जुटान हुआ है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दाैरान पुलिस ने माैके से गजाधरगंज माेहल्ले के सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र साेनु कुमार गुप्ता और अमित कुमार के साथ द्वारिका राय के पुत्र अंकित कुमार काे गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल और दस गाेली बरामद किया गया। पुलिस टीम ने तीनाें से पूछताछ की। गिरफ्तार साेनु के खिलाफ टाउन थाना और औद्याैगिक थाना में कुल तीन मामले पुर्व से दर्ज है। एसपी ने बताया कि सभी किसी अपराधिक वारदात काे अंजाम देने के नीयत से एकजुट हुए थे। पूछताछ के बाद तीनाें काे जेल दिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपिताें के अपराधिक वारदात काे खंगाला जा रहा है।
सम्बंधित ख़बरें- राजपुर थाना क्षेत्र में चोरो का तांडव 24 घंटे में दो बड़ी घटना
Leave a Reply