Advertisement

महाशिवरात्रि को लेकर चप्पे-चप्पे तैनात रहेगी पुलिस

महाशिवरात्रि को लेकर चप्पे-चप्पे तैनात रहेगी पुलिस
Share

बक्सर (ब्रह्मपुर): फाल्गुनी महाशिवरात्रि को सफल बनाने के लिए मंगलवार को ADM अनुपम सिंह, SDM राकेश कुमार, DSP अफाक अख्तर अंसारी ने ब्रह्मपुर शिवमंदिर परिसर में तैयारियों का निरीक्षण एवं महाशिवरात्रि में ब्रह्मपुर शिवमंदिर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

प्रतिनियुक्त किये गये को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सदभाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रहेंगे ताकि विधि व्यवस्था बनी रहें। वही सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के देवालय में प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।

महाशिवरात्रि मेला में भीड़ को नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश नप के ईओ अनिरुद्ध कुमार को दिया गया है। मंदिर परिसर तथा उसके आस-पास आवश्यकतानुसार सी0सी0टी0वी0 एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मंदिरों के निकट स्नान कुण्ड तथा नदी घाट होते है, जहाँ जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है एवं जल लेते है।

महाशिवरात्रि मेला को देखते हुआ ऐसे स्थानों पर स्नान कुण्ड एवं नदी घाट में सुरक्षा घेरा बनाया जाय एवं आवश्यकतानुसार गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थलों/स्नान कुण्ड आदि स्थलों पर बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव स्वयं समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।

वही सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा अंतर्गत चिन्हित घाटों, स्नान कुण्ड पर गोताखोर आदि की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। नदी/तालाब में रखे गये नाव पर लाल झण्डा बाँधकर, नाव पेंट कराकर उस पर आवश्यक सूचना यथा तालाब गश्ती दल, नाव की क्षमता, अंचल कार्यालय का नाम अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बक्सर में Crude Oil होने की बड़ी संभावना पर Testing शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *