Advertisement

तैयारी : छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर परिषद डुमरांव, 18 छठ घाटों का होगा सफाई

Share

न्यूज 11 बिहार |बक्सर

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। नगर परिषद ने नगर क्षेत्र के सभी 18 छठ घाटों की सफाई को लेकर कमर कस ली है। इसके लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है जो सफाई कार्य की निगरानी कर रही है। ईओ राहुलधर दुबे ने जानकारी दी कि नगर मे 9 प्रमुख छठ घाट स्थित हैं, जिनमें छठीया पोखर, सूरत राय पोखर, डुमरांव प्रखंड कार्यालय पोखर, काली मंदिर (खीरौली), शिव मंदिर पोखर, टीचर ट्रेनिंग स्कूल पोखर और जंगली शिवजी मंदिर पोखर शामिल हैं। इन सभी घाटों पर छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, ऐसे में साफ-सफाई, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद ने उठाई है। उन्होंने बताया कि इन प्रमुख घाटों के अलावा नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में भी 9 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं। इन सभी घाटों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है और संबंधित कर्मचारियों को सफाई कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मजदूरों की तैनाती कर दी गई है और जगह-जगह जेसीबी व सफाई वाहन लगाए गए हैं।

सफाई के साथ-साथ घाटों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा के उपाय एवं बैरिकेडिंग जैसे कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाएगे। नगर परिषद की टीम लगातार घाटों का निरीक्षण कर रही है और यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि कोई भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। ईओ ने बताया कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण मिले। इसके लिए सभी वार्ड पार्षदों से सहयोग लेकर कार्यों को गति दी जा रही है। वही आगे बताया की प्रखण्ड कार्यालय स्थित पोखर पर नप द्वारा इस बार पक्का छठ घाट का भी निर्माण करा दिया गया है वही रामसूरत राय पोखर जो की कच्चा घाट है उसकी सफाई विशेष रूयप से होगा वही विस्तारित क्षेत्र इलाके के घाटों पर वर्तमान समय मे पानी भी लगा है जिसको लेकर भी मुकमल व्यवस्था किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *