गंगा नदी पर 531 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक पुल, व्यापार और यातायात को मिलेगी नई रफ्तार
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के बलिया को जोड़ने वाले गंगा नदी पर एक तीन लेन पुल का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास बिक्रमगंज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट बटन दबाकर किया गया। यह गंगा पर बनने वाला बक्सर और बलिया के बीच चौथा पुल होगा, जो दोनों राज्यों के लिए यातायात और व्यापार के लिहाज से एक बड़ा तोहफा है। मौके पर मौजूद डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि यह नया पुल पहले से मौजूद तीन पुलों में से दो के पश्चिमी छोर पर बनेगा। वर्तमान में बक्सर से बलिया को जोड़ने वाले दो पुल एक-दूसरे से सटे हुए हैं, जबकि एक अन्य पुल उत्तर प्रदेश की सीमा में बलिया शहर के समीप है, जो बक्सर के सुदूर दियारा क्षेत्र से जुड़ता है। अब बनने जा रहा यह नया पुल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

-531 करोड़ की लागत से होगा पुल का निर्माण

इस परियोजना की कुल लागत करीब 531 करोड़ रुपये आंकी गई है। मिट्टी जांच और अन्य तकनीकी कार्य शुरू हो चुके हैं। पुल के लिए संपर्क मार्ग बक्सर गोलंबर के पास से प्रारंभ होगा और गंगा नदी पार कर उत्तर प्रदेश के भरौली गोलंबर होते हुए यह सड़क सीधे ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे से जुड़ेगी। भरौली गोलंबर पर एक एलिवेटेड रोटरी का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे बलिया और गाजीपुर की ओर जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा। फिलहाल बक्सर में केवल दो लेन वाले दो पुल हैं, जिनमें एक को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। नए पुल की लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर होगी, जो पुराने पुलों से लंबा और तकनीकी रूप से उन्नत होगा। इसके दोनों ओर संपर्क मार्ग लगभग 900-900 मीटर लंबे होंगे।
-ढाई साल में करना है पुल का निर्माण
इस ऐतिहासिक मौके पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, बीडीओ साधु शरण पांडेय, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता भी मौजूद थे। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आवागमन, व्यापार तथा परिवहन व्यवस्था को एक नई दिशा देगी। पुल का निर्माण कार्य ढाई साल में पूरा किया जाएगा।-अंशुल अग्रवाल,डीएम बक्सर













fun88appdownload
Fun88 app download was quick and easy from fun88appdownload.com. The app runs smoothly on my phone. Let’s see if it brings some good fortune! Download it now: fun88appdownload