साइबर थाना को मिलेगा अपना भवन,कार्यो में आएगी तेजी,डुमरांव अनुमंडल में पुलिस ढांचे को मजबूत करने की पहल सिमरी और नावानगर में नए सर्किल कार्यालय का प्रस्ताव,बेहतर पुलिसिंग और त्वरित न्याय की दिशा में बड़ा कदम
न्यूज 11 बिहार | डुमरांव
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एसपी बक्सर शुभम आर्या द्वारा पुलिस मुख्यालय को डुमरांव अनुमंडल में चार सर्किल कार्यालय, जिले के छह थानों के मॉडल भवन तथा साइबर थाना के स्वतंत्र भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव के लागू होने से न केवल पुलिस प्रशासन को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि आम जनता को भी त्वरित न्याय और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
-डुमरांव अमुण्डल क्षेत्र के पांच व बक्सर के एक थाना के भवन निर्माण को लेकर भेजा गया है प्रस्ताव
बताते चलें कि डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों के भवन काफी पुराने और संकीर्ण हैं। वर्तमान में कई थानों का संचालन मात्र तीन कमरों में हो रहा है, जिनमें गिरफ्तार अपराधियों के लिए दो हाजत भी शामिल हैं। सीमित जगह के कारण विवेचना, कांडों के निष्पादन, अभिलेखों के रखरखाव और आम लोगों की शिकायतों के निपटारे में पुलिस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए एसपी बक्सर ने जिले के छह पुराने थानों को मॉडल भवन की सौगात देने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है। प्रस्तावित थानों में डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म, कोरानसराय, सिकरौल, नावानगर, सोनवर्षा तथा बक्सर अनुमंडल का राजपुर थाना शामिल है। इन सभी थानों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल भवन बनाए जाने की योजना है, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और आमजन को भी सुविधा होगी।
-बक्सर साइबर थाना का होगा अपना भवन
वहीं, बक्सर जिला का साइबर थाना स्थापना के समय से ही महिला थाना क्षेत्र के मात्र दो कमरों में संचालित हो रहा है। पूरे जिले के साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले इसी थाना में दर्ज होते हैं। मामलों की संख्या अधिक होने के बावजूद जगह की कमी के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब साइबर थाना के लिए अलग और स्वतंत्र भवन निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे साइबर अपराधों के त्वरित निष्पादन में मदद मिलेगी।
-हाल के ही वर्षो में बक्सर के कई थाना को मिला है अपना भवन,जल्द दो भवन का मिलेगा सौगात
एसपी शुभम आर्या ने बताया कि बक्सर जिले के कई थानों को हाल के वर्षों में मॉडल भवन की सौगात मिल चुकी है। डुमरांव अनुमंडल के नैनीजोर थाना और बक्सर के औद्योगिक थाना का भवन पूरी तरह बनकर तैयार है। जल्द ही इनका हैंडओवर लेकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, नया भोजपुर थाना के भवन निर्माण में हो रही देरी पर एसपी ने बताया कि मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
-डुमरांव अनुमण्डल में बनेगा चार सर्किल थाना,कार्य में आएगी तेजी
इसके साथ ही डुमरांव अनुमंडल में चार सर्किल कार्यालय स्थापित करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में केवल दो सर्किल कार्यालय डुमरांव और ब्रह्मपुर कार्यरत हैं, जिनका संचालन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। डुमरांव सर्किल में आठ और ब्रह्मपुर सर्किल में आठ थाना आते हैं, जिससे कांडों के सुपरविजन और निष्पादन में कठिनाई होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो नए सर्किल कार्याल एक सिमरी और दूसरा नावानगर में स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे कांडों का समय पर निष्पादन होगा और आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा।
-कहते है एसपी
डुमरांव अनुमंडल और बक्सर जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से थानों के मॉडल भवन, साइबर थाना के स्वतंत्र भवन तथा नए सर्किल कार्यालयों के निर्माण का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और कांडों का समय पर निष्पादन होगा, जिससे आम जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय मिल सकेगा।-शुभम आर्या, एसपी बक्सर।














Leave a Reply