Advertisement

एक ही मंच पर दिखे राधाचरण सेठ, हुलास पांडेय और राकेश विश्वेश्वर ओझा

Share

-ब्रह्मपुर की जनता से निहोरा करत बानी,हमनी के गार्जियन हुलास पांडेय के जिताई जा : राकेश विश्वेश्वर ओझा

न्यूज 11 बिहार | आरा
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन उस समय साफ दिखाई दिया जब लोजपा (रा) प्रत्याशी हुलास पांडेय, जदयू के संदेश विधानसभा प्रत्याशी सह आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण सेठ और शाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी राकेश विश्वेश्वर ओझा एक ही मंच पर नजर आए। इस कार्यक्रम का आयोजन लोजपा कार्यालय, ब्रह्मपुर में किया गया, जहां तीनों नेताओं ने एक स्वर में जनता से एनडीए को विजयी बनाने की अपील की। बीते कुछ दिनों से राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि एनडीए में मतभेद हैं और सहयोगी दल एकजुट नहीं हैं। लेकिन इस संयुक्त कार्यक्रम ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। सभा में तीनों नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एनडीए परिवार पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरा है और ब्रह्मपुर की जनता इस बार विकास के नाम पर वोट देगी।कार्यक्रम के दौरान राकेश विश्वेश्वर ओझा ने भोजपुरी में जनता से सीधी अपील की ब्रह्मपुर की जनता से निहोरा बा, हमनी के गार्जियन हुलास पांडेय के जिताई जा। जब हमनी के इहां ना आवीला, त बहुत परेशानी उठावे के पड़ेला। 10 बरिस से रउरा सभे घोर मुश्किल में बानी जा। अबके मौका बा, विकास खातिर एनडीए के जिताई जा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने 10 वर्षों तक पिछड़ेपन और उपेक्षा को सहा है, अब बदलाव की जरूरत है। ओझा ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में हत्या, लूट, डकैती और अपहरण उद्योग बन गया था। एनडीए सरकार ने इन अपराधों पर लगाम लगाई और विकास की नई दिशा दी। आज बिहार की सड़कें, बिजली व्यवस्था और उद्योग की दिशा पहले से कहीं बेहतर स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि आरा से लेकर अन्य जिलों तक सड़कें सुधारी गई हैं ताकि उद्योग और व्यापार को गति मिल सके। नवानगर क्षेत्र में सेज (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) का गठन भी किया गया है, जिससे औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब आरजेडी वालों से पूछ लीजिए कि सेज क्या है, तो चार दिन एक्सपोर्ट की डिक्शनरी पढ़ने के बाद भी ठीक से नहीं बता पाएंगे। एमएलसी राधाचरण सेठ ने भी कहा कि ब्रह्मपुर की जनता अब जागरूक है और झूठे वादों के बजाय विकास और सुशासन को वोट देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हुलास पांडेय की जीत के बाद ब्रह्मपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखे जाएंगे। सभा के अंत में हुलास पांडेय ने सभी नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि एनडीए की एकता ही उनकी ताकत है और जनता का विश्वास ही उनकी पूंजी। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो ब्रह्मपुर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर नवीन ओझा, मंटू सिंह मुखिया, दीपक सिंह, गुड्डू साह, रामआशीष यादव, विकास राय सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। मंच से “जय एनडीए, जय विकास” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *