न्यूज़ 11 बिहार। बक्सर
20 जुलाई को डुमरांव नगर भवन में आयोजित विशाल महापंचायत में पूर्व विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा को पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समुदायों का जबरदस्त समर्थन मिला। महापंचायत में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। नगर भवन के भीतर जितने लोग मौजूद थे, उससे कई गुना अधिक लोग भवन के बाहर जुटे रहे, जिससे सभा स्थल जनसैलाब में तब्दील हो गया।
महापंचायत को संबोधित करते हुए रवि उज्जवल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जदयू उन्हें डुमरांव विधानसभा से टिकट देती है, तो पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी। लेकिन यदि पार्टी उन्हें नजरअंदाज करती है, तो इसका नुकसान सीधे तौर पर जदयू को उठाना पड़ेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि “मैं चुनाव लड़ूंगा, चाहे टिकट मिले या नहीं। जनता का आशीर्वाद मिल चुका है, और अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।”
उन्होंने परंपरागत राजनीति और वंशवाद पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अब जनता ‘बाप-दादा’ के नाम पर वोट नहीं देती। उन्होंने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि वे केवल खानदानी नाम के सहारे टिकट ले आएंगे और चुनाव जीत जाएंगे, वे ग़लतफहमी में हैं। अब जनता हक़ के लिए लड़ने वालों का साथ देती है, न कि नाम के भरोसे राजनीति करने वालों का।”
रवि उज्जवल ने आगे कहा कि उन्होंने जनता से एक समझौता किया है कि चार साल छह महीने में डुमरांव की जनसमस्याओं को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी से भीख नहीं मांग रहा, बल्कि अपने हक की बात कर रहा हूं। अगर हक नहीं मिला, तो मुंहतोड़ जवाब देने में भी पीछे नहीं हटूंगा।” महापंचायत के दौरान उपस्थित भीड़ ने हाथ उठाकर रवि उज्जवल को चुनाव लड़ने की खुली सहमति दी।
इस समर्थन के लिए रवि उज्जवल ने सभी का आभार प्रकट किया और वादा किया कि वे जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।सभा की अध्यक्षता जदयू डुमरांव के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया। मौके पर केसठ प्रखंड अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, फुटपाथी नेता मिंटू हाशमी, विजय सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, रमावती देवी, अभय विश्वास भट्ट, सत्यनारायण ठाकुर, सनाउल्ला कुरैशी, बिनोद ठाकुर, पप्पू मौर्य समेत जदयू के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महापंचायत ने साफ कर दिया कि रवि उज्जवल अब डुमरांव की सियासत में एक मज़बूत दावेदार बन चुके हैं, जिनका जनाधार लगातार मज़बूत होता जा रहा है।














nesinekariyer
Looking for a gig in the gaming industry in Turkey? Nesine Kariyer might be your ticket! I heard they’re always hiring. Worth a look, even just to see what’s out there. nesinekariyer