Advertisement

RCB ने रचा इतिहास: IPL का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य चेज कर क्वालिफायर-1 में बनाई जगह

RCB created history: chased the third-highest target in IPL and made it to Qualifier-1
Share

कप्तान जितेश शर्मा की धमाकेदार पारी, कोहली ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

न्यूज़ 11 बिहार | खेल जगत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इतिहास रच दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में RCB ने 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 में भी जगह बना ली। यह IPL इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है और अब टीम 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेलेगी।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार 118 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। मिचेल मार्श ने भी 67 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में RCB ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने मात्र 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के बरसाए। मयंक अग्रवाल ने उनका शानदार साथ निभाते हुए 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले विराट कोहली ने एक और क्लासिकल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 54 रन बनाए और IPL में अपना 63वां अर्धशतक लगाया, इस तरह उन्होंने डेविड वॉर्नर (62 फिफ्टी) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया।

RCB ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बना लिए और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। टीम की यह जीत ना केवल प्लेऑफ की राह तय करने वाली साबित हुई, बल्कि IPL इतिहास के पन्नों में भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई।

3 comments
📬 📊 Account Notification: 1.1 BTC detected. Finalize transfer => https://graph.org/Get-your-BTC-09-11?hs=48742e7a09584fca036b918cc9d75355& 📬

oogsdy

salambetgame

Heard some buzz about salambetgame. Anyone made any cash on it? Thinking of giving it a spin: salambetgame

fun88esport

Finally found a decent spot for esports betting! fun88esport seems to know their stuff. Good odds, plenty of games to choose from. Definitely giving them a shot. Check out fun88esport!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *