Advertisement

मोकामा में जनसुराज उम्मीदवार के प्रचार मे शामिल , राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या

Share

-चश्मदीद ने कहा—अनंत सिंह के समर्थकों ने किया हमला, गाड़ियों के शीशे तोड़े-अनंत सिंह ने पलटवार किया—हमारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई, ये सूरजभान का खेल है -मृतक दुलारचंद टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी, कई आपराधिक मामलों में रहा आरोपी, पुलिस बोली—आवेदन मिलते ही दर्ज होगी FIR, जांच में जुटी है टीम,FSL टीम कर रही मौके की जांच, इलाके में तनाव के हालात

न्यूज 11 बिहार | मोकामा (पटना)

गुरुवार को मोकामा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला कर दिया गया। इस हमले में उनके साथ चल रहे राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना घोसवारी थाना क्षेत्र के बदलू चक गांव के पास हुई। जनसुराज नेताओं ने आरोप लगाया कि उनका काफिला बाहुबली अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। तभी अचानक अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से उतरे और लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसी दौरान गोली चलने से दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में मृत घोषित किया गया।

चश्मदीदों ने बतायाअनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि हम लोग जनसुराज उम्मीदवार के काफिले की दसवीं गाड़ी में थे। सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले के आमने-सामने आने पर अनंत समर्थकों ने पीयूष प्रियदर्शी की गाड़ी पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। दुलारचंद प्रियदर्शी को बचाने के लिए आगे बढ़े तो उन पर गोलियां चला दी गईं और गाड़ी चढ़ा दी गई।

परिवार ने लगाया अनंत सिंह पर साजिश का आरोप

मृतक दुलारचंद के चचेरे पोते रविरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें लंबे समय से अनंत सिंह की ओर से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा, “आज अनंत सिंह हमारे इलाके में आए थे। हमारे गोतिया प्रमुख उनके साथ बैठा था। थोड़ी देर बाद 15-20 लोग आए और दादा को गोली मार दी।” परिवार ने घटना को पूर्व नियोजित हमला बताया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

अनंत सिंह ने सूरजभान पर लगाया पलटवार

हमले के आरोपों पर बाहुबली अनंत सिंह ने सफाई देते हुए कहा, “हम अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। रास्ते में गाड़ियां खड़ी थीं, जिनसे जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। इसके बाद उन लोगों ने हमारी गाड़ियों पर हमला किया। हमारे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। यह सब सूरजभान सिंह की साजिश है। दुलारचंद उन्हीं के साथ रहता था और उन्हीं ने यह सब करवाया।”

मृतक दुलारचंद यादव का आपराधिक इतिहास

दुलारचंद यादव पटना जिले के टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी माना जाता था। उस पर जमीन कब्जा, रंगदारी, फायरिंग, मारपीट और अवैध वसूली जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। 2019 में तत्कालीन ASP लिपि सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की थी।
दुलारचंद ने 1995 में बाढ़ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले दुलारचंद हाल के दिनों में जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का समर्थन कर रहे थे, हालांकि उन्होंने पार्टी की सदस्यता नहीं ली थी।

जांच में जुटी पुलिस की टीम,कई बिन्दुओ पर हो रहा जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पटना ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया कि जनसुराज की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई गई। यह झड़प बधोर थाना क्षेत्र में हुई है। वहीं, SDPO-2 अभिषेक सिंह ने बताया फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। मृतक को पहले गोली मारे जाने और बाद में गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई है। FSL टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आवेदन मिलते ही FIR दर्ज की जाएगी।

ग्रामीणों का धरना और वोट बहिष्कार की चेतावनी

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। वे धरने पर बैठ गए हैं और कहा है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे वहां से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे
घटना की सूचना पर राजद प्रत्याशी वीणा देवी, जो सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, भी घटनास्थल पर पहुंचीं और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। इस सनसनीखेज वारदात ने मोकामा के चुनावी माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *