Advertisement

दो सप्ताह पूर्व बना Ward 21 का सड़क टूटा, आनन फानन में किया गया मरम्मत

Road built two weeks ago in ward 21 broke down, repairs were done in a hurry
Share

9 लाख 33 हजार की लागत से हुआ है सड़क का निर्माण,कार्य मे हो रहा है अनियमितता
-नप के जेई व अधिकारी निर्माण के दौरान स्थल का नही कर रहे निरीक्षण, जिसका फायदा उठा रहे संवेदक

BUXAR : डुमरांव नगर परिषद में जिस तेजी के साथ सड़क एवं नाली का निर्माण हो रहा है। उसी तेजी से सड़क टूटना भी शुरू हो चुका है। कारण सड़क का निर्माण तकनीकी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। नगर परिषद के कनीय अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

ताजा मामला डुमरांव नप क्षेत्र के 21 नंबर वार्ड का है। जहां 9 लाख 33 हजार 612 रुपया की लागत से दो सप्ताह पूर्व ही सुमित्रा कॉलेज मेन रोड से भागीरथी मैरेज हॉल तक वार्ड पार्षद महरूम निशा के अनुशंसा पर नप द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है। निर्माणा कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं। लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क के दोनों किनारे मिट्टी नहीं डाला गया है। जिसका नतीजा सड़क पर गुजरी भारी वाहन के भार से सड़क एक स्थान पर टूट गया। यही नहीं निर्माण कार्य मे प्राक्कलन का भी माख़ौल उड़ाया गया है। जबकि कई जगहों पर गिट्टिया बिखर गई है। स्थानीय लोगो की शिकायत पर भी नप द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

मंगलवार को आनन-फानन में वार्ड 21 के टूटी सड़क पर मरहम लगाया गया है। लेकिन कोई फायदा नहीं जबतक सड़क के दोनों किनारे मिट्टी का भराई न हो जाए। स्थानीय वार्ड पार्षद ने कहा की सडक का निर्माण गुणवक्ता पूर्वक किया गया है। हाल के ही दिनों में पीसीसी ढलाई का कार्य किया गया है। सडक ठीक से पक्का भी नहीं है जबकि स्थानीय लोगो के द्वारा भवन निर्माण के लिए भारी वाहन इसी मार्ग से लेकर गए जिससे सड़क टूट गया। लेकिन सडक का पुनः मरम्मत कर दिया गया है। एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण में हो रही अनियमित का टीम गठित कर जांच करवाया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें- तियरा चोरी कांड का एसपी ने किया खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *